City Headlines

Home Business ओआईएल और बीईएल ने सरकार को दिया 784 करोड़ रुपये का लाभांश

ओआईएल और बीईएल ने सरकार को दिया 784 करोड़ रुपये का लाभांश

by City Headline
New Delhi, Public Sector, Oil India Limited, OIL, Bharat Electronics Limited, BEL, Central Government, Dividend, Installment, Payment

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) से केंद्र सरकार को लाभांश किश्त के रूप में 784 करोड़ रुपये मिले हैं। इसमें ओआईएल ने लगभग 522 करोड़ रुपये और बीईएल ने 262 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।

वित्त मंत्रालय के निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने गुरुवार को दोनों कंपनियों से लाभांश किश्त के रूप में कुल 784 करोड़ रुपये मिलने की पुष्टि की है। ऑयल इंडिया लिमिटेड भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन एक सरकारी स्वामित्व वाली भारत की एक बड़ी तेल एवं गैस कंपनी है। इसी तरह भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन एक सैन्य एवं नागरिक उपकरण एवं संयंत्र निर्माण करने वाली कंपनी है।