नई दिल्ली। प्रधानमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने लोगों से नमो एप के जरिए पार्टी को चंदा देने की अपील की है। प्रधानमंत्री ने एप के माध्यम से अधिकतम सीमा यानी दो हजार रुपये का चंदा दिया है।
स्वयं पार्टी फंड में योगदान से जुड़ी पर्ची साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें भाजपा को योगदान देकर खुशी हो रही है। इस तरह विकसित भारत के निर्माण के हमारे प्रयासों को मजबूत किया जा सकता है। वे सभी से नोमो एप के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में योगदान कर इस कार्य का हिस्सा बनने आग्रह करते हैं।