City Headlines

Home » एनआईए ने पंजाब में 14 और राजस्थान में 2 स्थान पर छापे मारे

एनआईए ने पंजाब में 14 और राजस्थान में 2 स्थान पर छापे मारे

by City Headline
New Delhi, National Investigation Agency, NIA, Punjab, Rajasthan, raids, Khalistan, organized crime, nexus, terrorist activity, involvement, extremism

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को पंजाब में 14 स्थानों और राजस्थान में 2 स्थानों पर छापेमारी की । एनआईए के मुताबिक खालिस्तान और संगठित अपराधियों के गठजोड़ के खिलाफ चल रही जांच के तहत यह छापेमारी की गई है। छापेमारी के दौरान आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्तता के मद्देनजर छह लोगों की जांच की जा रही है।

पंजाब में एक बार फिर से खालिस्तानी उग्रवाद तेजी से बढ़ रहा है इसे रोकने के लिए एनआईए की ओर से की गई इस कार्रवाई में दौरान एनआईए ने महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए गए । बठिंडा में तथाकथित आम आदमी पार्टी (आप) के ब्लाक अध्यक्ष सहित जिले में पांच जगहों पर छापेमारी की।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.