नेपाल (Nepal) के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में बुधवार को एक फोन कॉल के बाद अफरा तफरी मच गई. जिसके बाद इसके डोमेस्टिक टर्मिनल को खाली कराया गया है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, किसी ने फोन पर जानकारी दी कि टर्मिनल में संदिग्ध चीज को प्लांट किया गया है. इस बात की जानकारी एयरपोर्ट (Tribhuvan International Airport) के अधिकारियों ने दी है. उन्होंने कहा है कि इस संदिग्ध चीज की तलाश की जा रही है. अधिकारी ये भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर ये फोन कॉल किसने किया था. इस मामले से जुड़ी अधिक जानकारी मिलने का इंतजार किया जा रहा है.
इस खबर को अपडेट किया जा रहा है…