NEET UG Exam Extra Time: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा होने वाली नीट यूजी की परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई को किया जाएगा. एनईईटी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है. इस बार की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को 20 मिनट एक्स्ट्रा टाइम दिया जाएगा. एग्जाम कुल तीन घंटे 20 मिनट के लिए होगा. पिछले साल नीट परीक्षा (NEET Exam 2022) में 200 प्रश्नों में से 180 सवालों को हल करने के लिए केवल 3 घंटे का ही समय दिया गया था. इस बार एनटीए ने 20 मिनट अधिक दिया है. स्टूडेंट्स ने केवल 3 घंटे समय का विरोध किया था, स्टूडेंट्स का कहना था कि 3 घंटे में 180 सवाल सॉल्व करना बहुत मुश्किल हो जाता है. तीन घंटे का समय कम पड़ जाता है. इसके बाद इस साल से एनटीए (NEET UG) ने 20 मिनट एक्स्ट्रा समय दिया है.
15 में से 10 प्रश्नों को करना होगा हल
नीट यूजी परीक्षा (NEET Exam Pattern) कुल 720 अंकों का होता है. बॉयोलॉजी से 90 केमिस्ट्री और फिजिक्स से 45-45 प्रश्न पूछे जाते हैं. सभी प्रश्न चार अंक के होते हैं. इस वर्ष नीट में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें छात्रों को 180 प्रश्न का आंसर देना होगा. सेक्शन (ए) में 35 और सेक्शन (बी) में 15 प्रश्न शामिल होंगे, जिसमें कि सेक्शन (बी) के 15 प्रश्नों में से 10 प्रश्नों का ही उत्तर देना है. उम्मीदवार नीट द्वारा जारी नोटिफिकेशन देखें जिसमें सभी जानकारी विस्तृत तरीके दी गई है.
नीट एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी
नीट यूजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है जो, 6 मई 2022 रात 12 बजे तक चलेगी. इस साल नीट यूजी की परीक्षा देने वाले उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित की जाएगी. परीक्षा से कुछ दिन या हफ्ते पहले एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया जाएगा. नीट (NEET 2022) परीक्षा इस साल भी पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी.नीट परीक्षा में हर साल लाखों उम्मीदवार शामिल होते हैं. इस साल से राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने आयु सीमा भी हटा दी है. इस साल नीट यूजी में आवदकों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें