म्यांमार (Myanmar) की अपदस्थ नेता और नोबेल पुरस्कार विजेता आंग सान सू ची को बुधवार को भ्रष्टाचार के पहले मामले में पांच साल की जेल की सजा सुनाई गई है. उन्हें (Aung San Suu Kyi) रिश्वत लेने का दोषी पाया गया है. ये जानकारी समाचार एजेंसी एएफपी ने सूत्रों के हवाले से दी है. म्यांमार की सैन्य अदालत ने 76 साल की सू ची पर 600,000 डॉलर कैश और सोने की रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. सू ची के खिलाफ भ्रष्टाचार (Corruption Charges Against Suu Kyi) के कुल 11 मामले हैं, उन्हीं में से एक ये मामला है. हर एक मामले में अधिकतम जेल की सजा 15 साल तक है.
इस खबर को अपडेट किया जा रहा है…