City Headlines

Home » सरफराज के छोटे भाई मुशीर ने रणजी फाइनल में जड़ा शतक, 29 साल पुराना सचिन का रिकॉर्ड टूटा

सरफराज के छोटे भाई मुशीर ने रणजी फाइनल में जड़ा शतक, 29 साल पुराना सचिन का रिकॉर्ड टूटा

by Rashmi Singh

मुंबई। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने वाले सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान ने भी बड़ा कारनामा कर दिया है। मुंबई और विदर्भ के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी फाइनल में मुशीर खान ने शानदार शतक जड़ा है। इसके साथ ही उन्होंने अब से करीब 29 साल पुराना सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया। मुशीर रणजी ट्रॉफी के फाइनल में मुंबई की ओर से सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले ​बल्लेबाज बन गए हैं।
मुशीर खान रणजी ट्रॉफी में मुंबई की ओर से खेल रहे हैं। मैच के दूसरे दिन मैच की दूसरी पारी में उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया और तीसरे दिन जब वे ​बल्लेबाजी के लिए उतरे तो उनकी नजर शतक पर ही थी। पहले अपने कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ उन्होंने अपनी पारी आगे बढ़ाई और जब रहाणे आउट हो गए तो श्रेयस अय्यर के साथ बेहतरीन तालमेल मिलाया। उन्होंने अपना शतक भी पूरा कर लिया। अब वे रणजी ट्रॉफी के फाइनल में मुंबई की ओर से सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले ​बल्लेबाज बन गए हैं।
मुशीर ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का कीर्तिमान
मुशीर खान ने 255 बॉल का सामना कर अपना शतक पूरा किया। मुशीर खान की उम्र आज यानी 12 मार्च को 22 साल ओर 14 दिन की है। हाल ही में उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया था। बात अगर सचिन तेंदुलकर की करें तो उन्होंने 1994.95 में मुंबई की ओर से खेलते हुए रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पंजाब के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। खास बात ये भी है कि जब सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड टूट रहा था, उस वक्त वे खुद भी वानखेड़े स्टेडियम में बैठकर मैच देख रहे थे।
मुशीर का बल्ला रणजी ट्रॉफी में खूब बोला
ऐसा नहीं है कि मुशीर खान का बल्ला इस साल के रणजी ट्रॉफी में पहली बार बोला है। उनके बल्ले से लगातार रन बना रहे हैं। उन्होंने इसी सीजन क्वार्टर फाइनल में 357 बॉल पर 203 रनों की नाबाद पारी खेलने में कामयाबी हासिल की थी। वहीं जब टीम सेमीफाइनल में पहुंची तो वहां भी उन्होंने 131 बॉल पर 55 रन की बेशकीमती पारी खेली थी। इस बीच फाइनल में शतक पूरा करने के बाद भी वे नाबाद हैं और मुंबई को जीत की ओर ले जा रहे हैं।
मुंबई की टीम एक और खिताब के करीब
मुंबई की विदर्भ के खिलाफ अब लीड बहुत बड़ी हो गई है। इसके साथ ही करीब करीब ये भी पक्का सा लगने लगा है कि टीम एक बार फिर से खिताब अपने नाम करेगी। मुंबई की टीम रिकॉर्ड 48वीं बार रणजी ट्रॉफी का फाइनल खेल रही है। अब तक इस टीम ने 41 बार ये खिताब भी अपने नाम किया है। अब लगने लगा है कि विदर्भ की टीम काफी पीछे है और मुंबई एक बार फिर से ट्रॉफी अपने नाम करने के काफी करीब नजर आ रही है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.