City Headlines

Home » महाराष्ट्र की सत्ता हाथ में दो, लॉउडस्पीकर बंद हो जाएंगे: राज ठाकरे

महाराष्ट्र की सत्ता हाथ में दो, लॉउडस्पीकर बंद हो जाएंगे: राज ठाकरे

by City Headline
Mumbai, Maharashtra Navnirman Sena, MNS, Raj Thackeray, loudspeaker, Thackeray, Hindu Hit, Marathi, Maharashtra, Uddhav Thackeray

मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने शनिवार को कहा कि एक बार राज्य की सत्ता दो, सारे लाउडस्पीकर बंद हो जाएंगे। राज ठाकरे ने कहा कि उनकी पार्टी हमेशा हिंदू हित और मराठी लोगों के लिए काम करती रहेगी।

राज ठाकरे शनिवार को नासिक के भाभा नगर के दादासाहेब गायकवाड़ सभागार में मनसे के 18वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। राज ठाकरे ने कहा कि इससे पहले की उद्धव ठाकरे सरकार डरपोक थी। उस समय उन्होंने मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकरों को बंद करने की मांग की थी, लेकिन सरकार की ओर से उनके ही कार्यकर्ताओं पर मामले दर्ज किए गए। पिछली सरकार को डर था कि मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकरों पर कार्रवाई की गई तो उनका वोट बैंक प्रभावित हो जाएगा। राज ठाकरे ने कहा कि सत्ता एक बार हमारे हाथ में दो, फिर देखो मस्जिदों पर लाउडस्पीकर नहीं बजेंगे।

राज ठाकरे ने कहा कि आज उनकी पार्टी 18 साल पूरे कर रही है। पार्टी का राजनीतिक इतिहास राज्य की जनता को बताना होगा। यदि आप राजनीति में जीवित रहना चाहते हैं, तो आपको धैर्य की आवश्यकता है। अब आप अन्य राजनीतिक दलों की सफलता देखिए, मोदी की सफलता मेहनती कार्यकर्ताओं की सफलता है। उनकी पार्टी का गठन 1952 में हुआ था। इसके बाद आडवाणी, अटलजी, प्रमोद महाजन, गोपीनाथ मुंडे जैसे कई लोगों ने मेहनत की। आज जो सफलता दिख रही है, यह कोई अचानक मिली सफलता नहीं है। पिछले 18 वर्षों में मैंने उतार-चढ़ाव ज्यादा देखे लेकिन आप इस सब में मेरे साथ हैं। मैं तुम्हें सफलता दूंगा लेकिन इसके लिए धैर्य की आवश्यकता होती है। राज ठाकरे ने कार्यकर्ताओं से संयम के साथ काम करने की सलाह दी।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.