मध्य प्रदेश बोर्ड, एमपीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट (MP Board Results 2022) शुक्रवार 29 अप्रैल को जारी कर रहा है. रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर जारी किया जाएगा. छात्र छात्राएं रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट (MPBSE Board Result 2022) देख सकते हैं. इस साल कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 18 लाख स्टूडेंट्स ने पंजीकरण कराया था. अब रिजल्ट जारी होने के बाद इनका इंतजार खत्म हो जाएगा. रिजल्ट को देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
स्टूडेंट्स को अगर आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देखने में किसी तरह की दिक्कत आती है, जैसे यहां अधिक ट्रैफिक होने की वजह से, तो वह एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी. लेकिन अपना रोल नंबर जरूर तैयार करके रखें. इसके अलावा आप अपना रिजल्ट TV9 Hindi पर भी देख सकते हैं. यहां आपको रिजल्ट से जुड़ा हर अपडेट मिलेगा. चलिए अब जान लेते हैं कि रिजल्ट देखने के लिए कौन सी वेबसाइट पर जा सकते हैं और किन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
‘एमपी बोर्ड क्लास 10 12 रिजल्ट 2022 के हर अपडेट के लिए यहां क्लिक करें’.
एमपी बोर्ड का रिजल्ट इन वेबसाइट पर चेक करें (MP Board results 2022- Websites to Check)
mpresults.nic.in
mpbse.nic.in
mpbse.mponline.gov.in
एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं का रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें (MP Board 10th-12th Result 2022 Roll Number Wise)
एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र छात्राओं को सबसे पहले मध्य प्रदेश बोर्ड या एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
अब यहां होम पेज पर आपको ‘एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट 2022’ और ‘एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट 2022’ का लिंक दिखेगा, आपको जिस भी कक्षा का रिजल्ट देखना है, उसके लिंक को क्लिक कर दें.
इसके बाद कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा. यहां आपको अपना एमपी बोर्ड का रोल नंबर दर्ज करना होगा और फिर सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें.
अब आपको अपना रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा.
छात्र छात्राएं यहां अपना रिजल्ट देख सकते हैं और अगर चाहें तो भविष्य की सुविधा के लिए इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.
एसएमएस की मदद से देख सकते हैं रिजल्ट (Check MP Board Result Via SMS)
स्टूडेंट्स अगर चाहें, तो एसएमएस की मदद से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. अगर कक्षा 10वीं का रिजल्ट देखना है तो मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में MPBSE10 (स्पेस) टाइप करें और फिर अपना रोल नंबर या एप्लीकेशन नंबर लिखें. अब इसे 56263 पर भेज दें. अगर आप कक्षा 12वीं का रिजल्ट देखना चाहते हैं, तो मोबाइल के मैसेज बॉक्स में MPBSE12 (स्पेस) लिखें और फिर अपना रोल नंबर या एप्लीकेशन नंबर टाइप करें. इसके बाद इसे 56263 पर भेज दें. इससे आपके फोन पर एसएमएस के जरिए रिजल्ट आ जाएगा.