City Headlines

Home Uncategorized MP Board Class 10th-12th Result 2022: एमपी बोर्ड का रिजल्ट जारी होने में बस एक दिन, जानिए कौन थे पिछले साल के टॉपर्स

MP Board Class 10th-12th Result 2022: एमपी बोर्ड का रिजल्ट जारी होने में बस एक दिन, जानिए कौन थे पिछले साल के टॉपर्स

by

मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE Class 10th 12th Result 2022) शुक्रवार, 29 अप्रैल को एमपी बोर्ड का रिजल्ट जारी कर रहा है. एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा, जिसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर जाकर देखा जा सकता है. बोर्ड (MP Board Result 2022) ने आंसर शीट की चेकिंग का काम पूरा कर लिया है और अब बस रिजल्ट का जारी होना बचा है. एमपी बोर्ड ने करीब 18 लाख छात्र छात्राओं की 1 करोड़ से अधिक कॉपी चेक करने के लिए 30,000 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई थी.

रिजल्ट के जारी होने के बाद ही उसका लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर सक्रिय हो जाएगा. यहां रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी. छात्र छात्राएं फिलहाल ऑनलाइन ही अपना रिजल्ट देख पाएंगे. उनकी ऑफलाइन मार्कशीट पहले स्कूल को भेजी जाएंगी, जिन्हें वह वहां से बाद में ले सकते हैं. एमपीबीएसई कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 17 फरवरी से 12 मार्च तक ऑफलाइन मोड में किया गया था. जबकि कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 18 फरवरी से 10 मार्च तक हुआ था.

पास होने के लिए कितने अंक जरूरी हैं?

एमपी बोर्ड परीक्षा को पास करने के लिए छात्र छात्राओं को हर विषय में न्यूनतम और कुल मिलाकर 30 फीसदी अंक हासिल करने होंगे. अगर किसी विषय में प्रैक्टिकल परीक्षा हुई है, तो स्टूडेंट्स को थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षा को अलग-अलग पास करना होगा. उन्हें थ्योरी परीक्षा में 80 अंक में से पासिंग मार्क्स लाने होंगे. जबकि बाकी के 20 अंक इंटरनल असेसमेंट में स्टूडेंट्स को उनके प्रदर्शन के आधार पर मिलेंगे. अगर बीते साल के रिजल्ट की बात करें, तो एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 100 फीसदी आया था. जब फिजिकल परीक्षा रद्द कर दी गई थीं और स्टूडेंट्स का मूल्यांकन इंटरनल असेसमेंट के आधार पर हुआ था.

‘एमपी बोर्ड क्लास 10 12 रिजल्ट 2022 के हर अपडेट के लिए यहां क्लिक करें’.

पहले कैसा रहा पास परसेंटेज?

साल 2020 में कक्षा 12वीं की परीक्षा 68.81 फीसदी छात्र छात्राओं ने पास की थी. जबकि 10वीं की परीक्षा इससे भी कम 62.84 फीसदी छात्र छात्राओं ने पास की थी. साल 2019 की बात करें, तो तब 72.37 फीसदी स्टूडेंट्स ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा पास की थी, जबकि 61.32 फीसदी छात्र छात्राओं ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा को पास किया था.

कौन थे पिछले साल के टॉपर

साल 2021 में एमपीबीएसई ने मेरिट लिस्ट जारी नहीं की थी. बल्कि रिजल्ट को इंटरनल असेसमेंट के आधार पर तैयार किया गया था. एमपी बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा की टॉपर खुशी सिंह थी, जिन्हें 500 में से 486 अंक मिले थे. 2019 में आर्या जैन साइंस स्ट्रीम में टॉपर थे और विवेक गुप्ता कॉमर्स स्ट्रीम में टॉपर थे. इन दोनों को ही कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 486 अंक मिले थे.

वहीं 2020 में एमपीबीएसई की कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 15 छात्र छात्राओं ने पूरे 100 फीसदी अंक हासिल कर टॉपर की पोजीशन में सबसे ऊपर अपनी जगह बनाई थी. इससे भी पिछले साल 2019 में सागर जिले के गगन दीक्षित और आयुष तमराकर ने एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की मेरिट लिस्ट में टॉप रैंक हासिल की थी. इन दोनों को ही 500 में से 499 अंक मिले थे.

Leave a Comment