City Headlines

Home Uncategorized MP 10th Result 2022 Toppers List: नतीजे जारी, छतरपुर की नैंसी और सतना की सुचिता ने किया टॉप… ये रही टॉपर्स लिस्ट

MP 10th Result 2022 Toppers List: नतीजे जारी, छतरपुर की नैंसी और सतना की सुचिता ने किया टॉप… ये रही टॉपर्स लिस्ट

by

मध्यप्रदेश 10वीं बोर्ड परीक्षा (MP 10th Board Result) के रिजल्ट जारी हो गए हैं. मध्यप्रदेश बोर्ड ने अपने तय समय पर परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. इस बार भी परीक्षा रिजल्ट में लड़कियों ने ही टॉप किया है. एमपी 10वीं बोर्ड परीक्षा (MP Board 10th Toppers List) में पहला स्थान नैन्सी दुबे ने हासिल किया है. नैंसी छतरपुर की महाराजा बहु. उ.मा. उत्कृष्ट विद्यालय की छात्रा हैं. उन्हें 500 में से 496 अंक हासिल हुए हैं. इसके अलावा सतना की रहने वाली सुचिता पांडे ने भी पहला स्थान हासिल किया है, उन्हें भी 496 अंक मिले हैं. इसके अलावा दूसरे नंबर पर रीवा के आयुष मिश्रा ने दूसरा नंबर हासिल किया है. दूसरे नंबर राजगढ़ के पार्थ नारायण भी हैं. दूसरा स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को 500 में से 495 अंक मिले है.
ऊपर दिए गए आईफ्रेम में आप मांगी गई जानकारी भरकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

बता दें कि कक्षा 10 में 59.54 फीसदी स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की है. बताया जा रहा है कि लड़कियों ने लड़कों से अच्छा प्रदर्शन किया है. मेरिट लिस्ट में 55 लड़कियों और 40 लड़कों का नाम है. एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं के साथ ही बोर्ड ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट भी जारी किया है. बता दें कि इस साल 12वीं की बोर्ड परीक्षा में पास प्रतिशत 72.72 फीसदी रहा है यानी करीब 72 फीसदी बच्चे ही पास हो पाए हैं. हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम की मेरिट लिस्ट में 93 छात्राओं और 60 छात्रों (कुल 153) ने स्थान पाया है. इस बार कुल 18 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था, जिसमें 10वीं और 12वीं के छात्र शामिल हैं.

बता दें कि एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2022 में सबसे अच्छा प्रदर्शन अलीराजपुर जिले का रहा. यहां का पास परसेंटेज 93.24% रहा. इसके बाद दूसरे स्थान पर दमोह जिला 89.18% के साथ रहा. मध्यप्रदेश हाईस्कूल सर्टिफिकेट एग्जाम यानी एमपी बोर्ड 10वीं में इस साल 99 हजार 710 परीक्षार्थी कंपार्टमेंट की लिस्ट में हैं. एमपी बोर्ड क्लास 10 कंपार्टमेंट परीक्षा 2022 का आयोजन 21 जून 2022 से 30 जून 2022 तक किया जाएगा.

मार्कशीट में क्या लिखा होगा?

2022 में बोर्ड की ओर से जारी की जाने वाली मार्कशीट में इस बार विद्यार्थी से जुड़ी कई जानकारी शामिल होगी. बोर्ड मार्कशीट में सेंटर कोड, स्कूल कोड, एनरोलमेंट नंबर, रेग्युलर, रोल नंबर, सब्जेक्ट के हिसाब से नंबर, टोटल मार्क्स, नाम, एप्लीकेशन नंबर की जानकारी लिखी होगी. इसके अलावा रिजल्ट की जानकारी होगी, जिसमें फर्स्ट डिविजन आदि की जानकारी होगी.

Leave a Comment