MP Board 10th Pass Percentage 2022: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (एमपीबीएसई) ने शुक्रवार को एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट (MP Board Class 10th Result 2022) जारी कर दिया है. रिजल्ट को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है. जहां अपना रोल नंबर डालकर स्टूडेंट्स रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसका डायरेक्ट लिंक खबर में नीचे दिया गया है, साथ ही बताया गया है कि रिजल्ट कैसे चेक करना है. रिजल्ट चेक करने के दूसरे तरीके भी खबर में बताए गए हैं. स्टूडेंट्स बिना इंटरनेट एसएमएस की मदद से भी रिजल्ट देख सकते हैं. या फिर टीवी9 हिंदी डिजिटल पर रिजल्ट देख सकते हैं. एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट यहां देखें.
इस साल के पास परसेंटेज की बात करें, तो 59.54 फीसदी स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की है. लड़कियों ने लड़कों से अच्छा प्रदर्शन किया है. मेरिट लिस्ट में 55 लड़कियों और 40 लड़कों का नाम है. इस साल एमपी बोर्ड की परीक्षा के लिए 18 लाख से अधिक छात्र छात्राओं ने आवेदन किया था. इनमें कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स शामिल हैं. रिजल्ट जारी होने के साथ इन लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है.
किन वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं रिजल्ट?
mpresults.nic.in
mpbse.mponline.gov.in
mpbse.nic.in
कैसे चेक करें एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट?
छात्र छात्राओं को सबसे पहले एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर जाना होगा.
अब होम पेज पर दिखाई दे रहे रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें.
कक्षा 10वीं के रिजल्ट को देखने के लिए ‘एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट 2022’ लिंक पर क्लिक करें.
कक्षा 12वीं के रिजल्ट को देखने के लिए ‘एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट 2022’ लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद अपनी बोर्ड परीक्षा का रोल नंबर दर्ज करें.
इसके बाद कंप्यूटर स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देने लगेगा.
यहां आप अपने अंक अच्छे से देख सकते हैं.
सभी विषयों के अंक देखने के बाद चाहें तो मार्कशीट डाउनलोड कर लें.
भविष्य की सुविधा के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट ले लें.
लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर
स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इन्दरसिंह परमार ने बताया, हाईस्कूल परीक्षा परिणाम 59.54 फीसदी रहा है. मेरिट लिस्ट में 55 छात्राओं और 40 छात्रों (कुल 95) ने स्थान पाया हैं. इस वर्ष भी छात्राओं ने छात्रों की तुलना में अधिक स्थान प्राप्त किया है. हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में सर्वाधिक पास प्रतिशत जिला दमोह 83.80 फीसदी और द्वितीय जिला अलीराजपुर का 82.44 फीसदी रहा है. इस वर्ष 59.54 फीसदी नियमित परीक्षार्थी, 19.49 फीसदी स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. बता दें इस साल परीक्षाओं का आयोजन ऑफलाइन मोड में हुआ था. फिर एक महीने तक कॉपी चेक होने के बाद 18 लाख से अधिक छात्र छात्राओं का रिजल्ट जारी किया गया है. परीक्षा में जो स्टूडेंट्स विफल होंगे, उन्हें एमपी बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी.