जबलपुर (Jabalpur) के भेड़ाघाट पुलिस थाना स्थित बहदनपुर रेलवे ट्रेक के पास चार दिन पहले मिले किशोर के शव को पुलिस ने दफन कर दिया था. उसकी शिनाख्त कर ली गई है. दरअसल जान गंवाने वाला शहपुरा जनपद ग्राम पंचायत माल कछार के सरपंच राजेश सोनी का 17 वर्षीय बेटा राज सोनी था. राज दसवीं क्लास का छात्र था. जो सीबीएससी की पढ़ाई करने अपने गांव शहपुरा से 2 महीने पहले ही जबलपुर आया था. राज 30 अप्रैल की रात धनवंतरि नगर क्षेत्र के हॉस्टल से लापता हो गया था. संजीवनी नगर पुलिस (MP Police) आज गुरुवार को दफ्न शव बाहर निकालकर एफएसएल और डॉक्टरों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया जाएगा.
इसके बाद किशोर का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा. मृतक राज सोनी शहपुरा भिटौनी मालकछार ग्राम पंचायत के सरपंच और रेत कारोबारी राजेश सोनी का बेटा था. राजेश के बड़े भाई जगन्नाथ सोनी की कोई संतान नहीं है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि राज की हत्या की गई है. इधर पुलिस आत्महत्या का संदेह जता रही है. धनवंतरि नगर चौकी प्रभारी सतीश झारिया का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद राज की मौत के कारण स्पष्ट हो सकेगा.
भिटौनी के सरपंच हैं राज के पिता
दरअसल राज के पिता शहपुरा भिटौनी मालकछार के सरपंच है. राज सोनी शहर स्थित एक निजी स्कूल में सीबीएसई से 10 वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा था. उसी के साथ मालकछार के एक और छात्र विवेक सिंह के साथ वो धनवंतरि नगर में किराए के मकान में रहता था. 30 अप्रैल की रात करीब 12 बजे विवेक को कहीं घूमने की जानकारी देकर राज अपनी मोटरसाइकिल से निकला और लौटकर वह धनवंतरि नगर नहीं पहुंचा. एक मई को परिजनों की सूचना पर पुलिस ने अपहरण की एफआइआर दर्ज की थी. मोबाइल लोकेशन व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस राज की तलाश में जुटी थी. मोबाइल की लोकेशन चरगवां रोड, बिजौरी कुलोंन झोतेश्वर समेत अनेक क्षेत्रों में मिली थी. पुलिस झोतेश्वर तक पहुंची और उसके बाद मोबाइल बंद कर दिया गया था. पुलिस ने लम्हेटाघाट, बिजौरी, गंगई, सैमरा, भिड़की समेत अन्य क्षेत्रों में भी उसकी तलाश की थी.
रेलवे ट्रैक के पास मिला था छात्र का शव
पुलिस ने बताया कि राज का शव बहदन भेड़ाघट के रेलवे ट्रेक में एक मई को मिला था. पोस्टमार्टम करने के बाद शव को शिल्पी घाट में दफना दिया गया था. घटनास्थल की फोटोग्राफी कराई गई थी. पुलिस ने राज के परिजनों को घटना की सूचना दी थी. परिजन रात में भेड़ाघाट थाने पहुंचे. मृतक छात्र राज के शव की फोटो परिजनों को दिखाई गई थी लेकिन शव क्षतविक्षत होने से परिजन राज की पहचान नहीं कर पाए. इसके बाद पुलिस ने शव को दफना दिया था.
मोबाइल से खुला मौत का राज
बताया जा रहा है की राज का मोबाइल एक युवक को मिला था. जिसने दो हजार रुपये में मोबाइल बेच दिया था. खरीदने के बाद मुकेश ने उसे रीसेट कर उसमें नया सिम डाला. मोबाइल में नई सिम डाले जाने के बाद पुलिस लोकेशन सर्विलांस से मुकेश तक पहुंची. मुकेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तब उसने विजय सिंह ठाकुर से मोबाइल खरीदने की बात बताई.