City Headlines

Home Uncategorized Mother’s Day 2022: गूगल ने खास डूडल बनाकर मनाया मदर्स डे, तस्वीरों से समझिए दुनिया के सबसे खास रिश्ते को

Mother’s Day 2022: गूगल ने खास डूडल बनाकर मनाया मदर्स डे, तस्वीरों से समझिए दुनिया के सबसे खास रिश्ते को

by

मां…ये सिर्फ एक शब्द नहीं है, बल्कि जज्बात है. वो जज्बात, जो दुनिया में सबसे खास है, जिसके बिना इंसान ही नहीं बल्कि किसी भी जीव-जंतु का कोई अस्तित्व नहीं है. मां है तो दुनिया है. जिस तरह ऊपर भगवान ही सबकुछ होते हैं, उसी तरह धरती पर मांएं ही सबकुछ होती हैं. किसी भी इंसान के लिए उसकी मां ही पहली गुरू होती है, जो सत्य, निष्ठा और परिश्रम के संस्कार देती है और मानवता के कल्याण के लिए सृजित करती है. मां स्नेह, धैर्य, ममता और करुणा की प्रतिमूर्ति होती है. एक मां की ममता को शब्दों में बयां कर पाना नामुमकिन है. एक मां की जगह धरती पर और कोई नहीं ले सकता. दरअसल, हम मां की ममता का ये बखान इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि आज मदर्स डे यानी मातृ दिवस (Mother’s Day 2022) है.

सर्च इंजन गूगल ने भी डूडल बनाकर इस खास मौके को और भी खास बना दिया है. दरअसल, मदर्स डे के मौके पर गूगल ने एक खास Gif Doodle तैयार किया है, जो चार स्लाइड्स में है. इसमें तस्वीरों के माध्यम से मां और बच्चे के प्यार को दर्शाया गया है. पहली स्लाइड में बच्चे को मां की उंगली पकड़े हुए दिखाया गया है, जबकि दूसरे स्लाइड में मां अपने बच्चे को पढ़ाती नजर आ रही है. वहीं, तीसरी स्लाइड में मां और बच्चे को हाथ धोते दिखाया गया है, जबकि चौथी स्लाइड में मां और बच्चा पौधा लगाते दिखाई दे रहे हैं.

20वीं सदी से मनाया जा रहा है मदर्स डे

माना जाता है कि 20वीं सदी में मदर्स डे मनाने की शुरुआत अमेरिका में हुई थी. एक महिला, जिसका नाम एना जार्विस था, उसने वर्ष 1905 में अपनी मां की मौत के कुछ साल बाद उनकी स्मृति में एक समारोह का आयोजन किया था. इसी आयोजन के बाद से मदर्स डे मनाने का प्रचलन शुरू हुआ और आज दुनियाभर के कई देशों में यह खास दिवस मनाया जाता है.

वैसे तो मातृ दिवस दुनियाभर में अलग-अलग दिनों में मनाया जाता है, लेकिन ज्यादातर देशों में हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है.

Leave a Comment