सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला टूरिस्ट को बंदर (Monkey) को छेड़ना भारी पड़ गया. इस महिला ने पता नहीं क्या सोचकर बंदर से पंगा ले लिया. इसके बाद बंदर ने महिला का जो हाल किया, वह शायद ही फिर कभी बंदर को बेवजह छेड़ने की सोचेगी. दरअसल, महिला ने बंदर को पीछे से थपकी दी था. जिससे बंदर भड़क गया और मौका पाकर उसने महिला को बाल से पकड़कर (Monkey Attack Woman) खींच लिया. इसके बाद उसे जमकर नोचने और मारने लगा. अब इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोगों को महिला की हालत पर तरस आ रहा है, तो कोई अपनी हंसी पर कंट्रोल (Funny Video) नहीं कर पा रहा है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क किनारे एक बंदर के पीछे महिला टूरिस्ट खड़ी है. इसके बाद महिला अचानक से बंदर को पीछे थपकी दे देती है. लेकिन मजाक-मस्ती में किया गया ये काम उस पर ही भारी पड़ गया. थपकी से बंदर भड़क जाता है. इसके बाद महिला को उछल-उछलकर मारने लगता है. इस दौरान बंदर महिला को बाल से पकड़कर भी खींच लेता है. आप देख सकते हैं कि महिला बंदर से बचने की भी कोशिश करती है, लेकिन बंदर उसे नहीं छोड़ता. इसके बाद वीडियो यहीं पर खत्म हो जाता है.
देखिए कैसे महिला से उलझ पड़ा बंदर
टूरिस्ट पर बंदर के अटैक वाले इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर onlyfornatures नाम के पेज से शेयर किया गया है. एक हफ्ते पहले अपलोड हुए इस वीडियो को अब तक 34 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं, वीडियो देखने के बाद लोग जमकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘ये महिला तो किस्मत वाली निकली. मैंने कइयों के सिर से बाल उखड़ते देखे हैं.’ वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘तुमने शुरू किया और बंदर ने उसे अंजाम तक पहुंचाया.’ एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘ये तो कुछ भी नहीं है. बंदर ने महिला को छोड़ दिया वरना ये उसकी खटिया खड़ी कर सकता था.’ कुल मिलाकर यह वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है और लोग इसे खूब एन्जॉय कर रहे हैं.