बॉलीवुड के सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) के बारे में एक चौंका देने वाली खबर सामने आ रही हैं. इस खबर से मिथुन के फैंस को बुरा झटका लगा है. सोशल मीडिया पर एक्टर की एक तस्वीर तेजी से वायरल (Mithun ki viral photo) हो रही है. ये तस्वार लोगों के मन में तरह तरह के सवाल पैदा कर रही है. वहीं, दूसरी ओर मिथुन की बिगड़ी तबीयत को लेकर उनके बेटे मिमोह चक्रवर्ती (Mimoh Chakraborty) का बयान सामने आया है. मिमोह ने उनकी वायरल तस्वीर को लेकर उड़ रहे सभी अफवाहों पर मुहर लगाते हुए फुल स्टॉप लगा दिया है. आपको बता दें कि कुछ ही देर पहले अभिनेता मिथुन की हेल्थ को लेकर कई बातें सामने आ रही थीं. इन खबरों पर उनके बेटे मिमोह ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी है.
मिमोह ने अपने पिता की सेहत की जानकारी देते हुए उनकी अस्पताल की एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में अभिनेता अस्पताल में एडमिट नजर आ रहे हैं.
मिथुन चक्रवर्ती ने बताया है कि उनके पिता को किडनी स्टोन की परेशानी थी, जिसकी वजह उन्हें बंगलुरू के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, अब अभिनेता पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. डॉक्टरों ने उनको अस्पताल से डिस्चार्ज दे दिया है. वायरल तस्वीर के बारे में मिमोह ने कहा कि ये वायरल हो रही तस्वीर तब की है जब मिथुन अस्पताल में भर्ती थे.
भाजपा सचिव ने एक्टर के लिए किया पोस्ट
वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव अनुपम हाजरा ने भी मिथुन चक्रवर्ती की एक फोटो को साझा किया है. फोटो में मिथुन अस्पताल के बेड पर लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं. अनुपम हाजरा ने ये तस्वीर 30 अप्रैल को तस्वीर की थी. जिसपर उन्होंने शेयर करते हुए मिथुन दा की जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की थी.
वायरल फोटो पर फैंस की दुआएं
अनुपम हाजरा की इस पोस्ट पर अब मिथुन दा के फैंस के कमेंट्स आ रहे हैं. साथ ही, फैंस और उनके शुभचिंतक एक्टर को लगातार जल्द ठीक होने की दुआएं दे रहे हैं.
यहां देखें वायरल ट्वीट
Get well soon Mithun Da
তোমার দ্রুত আরোগ্য কামনা করি মিঠুন দা pic.twitter.com/yM5N24mxFf
— Dr. Anupam Hazra (@tweetanupam) April 30, 2022
वहीं, सोशल मीडिया पर एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को उनके चाहने वालों का भर-भर कर प्यार और कामनाएं मिल रही हैं
मिथुन चक्रवर्ती की ये थी आखिरी फिल्म
वर्क फ्रंट की बात करें तो मिथुन चक्रवर्ती आखिरी बार देश की सबसे चर्चित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में नज़र आए थे,. फिल्म में उनके अभिनय की काफी सराहना भी की गई थी. इसके अलावा एक्टर टीवी रिएलिटी शो ‘हुनरबाज़’ और में बतौर जज नज़र आ चुके हैं.