City Headlines

Home MAHARASHTRA मीरा रोड में दंगे के 13 आरोपितों की 23 अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चला

मीरा रोड में दंगे के 13 आरोपितों की 23 अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चला

by Suyash

मुंबई। मीरा रोड में स्थित नयानगर में मंगलवार को 13 आरोपितों की 23 अवैध संपत्तियों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया है। बुलडोजर चलाते समय मीरा रोड और भाइंदर में तगड़ा पुलिस बंदोबस्त रखा गया था। इन आरोपितों ने रविवार रात को रामलला प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर निकाले गए जुलूस पर पथराव किया था।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर रविवार रात को मीरा रोड के नया नगर में हैदरी चौक पर जुलूस पर पथराव किया गया था। इसके बाद सोमवार को पुलिस ने इस घटना में शामिल 13 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी आरोपितों से पुलिस की पूछताछ जारी है, लेकिन आज पुलिस और मीरा भाईंदर नगर निगम के अधिकारियों ने मिलकर 13 आरोपितों के 23 अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिये। इस मौके पर नया नगर इलाके में मुंबई पुलिस, पालघर पुलिस, ठाणे ग्रामीण पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स, महाराष्ट्र सुरक्षा बल और राज्य रिजर्व पुलिस बल के साथ भारी सुरक्षा तैनात की गई थी। आज मीरा रोड और भाईंदर में तनावपूर्ण शांति है।