City Headlines

Home Uncategorized MICHAEL First Look Poster : विजय सेतुपति और संदीप किशन की फिल्म का पोस्टर आया सामने, एक्टर के बर्थडे पर रिवील हुआ लुक

MICHAEL First Look Poster : विजय सेतुपति और संदीप किशन की फिल्म का पोस्टर आया सामने, एक्टर के बर्थडे पर रिवील हुआ लुक

by

साउथ की फिल्मों का इन दिनों खूब बोलबाला है. एक के बाद एक साउथ की फिल्में रिलीज हो रही हैं और बॉक्स ऑफिस (South Movie’s Box Office Collection) पर कमाई के रिकॉर्ड्स तोड़ रही है. अब इसी कड़ी में एक और साउथ फिल्म आ रही है. साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) फिल्म ‘माइकल’ ला रहे हैं, जिसमें एक्टर के साथ संदीप किशन भी हैं. संदीप किशन का 7 मई को जन्मदिन (Sundeep Kishan Birthday)है, इसी खास मौके पर फिल्म से एक्टर का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया गया है. पोस्टर में संदीप किशन सिक्स पैक एब्स सुपरशाइनी बॉडी के साथ दिखाई दे रहे हैं. ब्लैक कलर के लोअर में नजर आ रहे संदीप के दोनों हाथों में माउजर गन्स दिखाई दे रही हैं जैसे कि वह कोई प्रतिज्ञा करके आए हों कि सामने वाले का सामना कर उसे खत्म कर देना है. पोस्टर काफी इंप्रेसिव है.

यहां देखें फिल्म ‘माइकल’ से फर्स्ट लुक पोस्टर

VIJAY SETHUPATHI – SUNDEEP KISHAN: PAN-INDIA FILM ‘MICHAEL’ FIRST LOOK… #Michael – the PAN-#India film starring #VijaySethupathi and #SundeepKishan – unveils #FirstLook poster… Costars #GauthamVasudevMenon… Directed by #RanjitJeyakodi. pic.twitter.com/l3ZkNrZZ3Y

— taran adarsh (@taran_adarsh) May 7, 2022

Leave a Comment