‘फैशन बिगेस्ट नाइट’ यानी मेट गाला 2022 (Met Gala 2022) का आगाज होने वाला है. एक बार फिर से दुनिया के कोने कोने से फिल्म और फैशन इंडस्ट्रीज के बड़े-बड़े सितारे इस शाम में साथ होंगे. हर बार की तरह ये खास बात होगी कि हर कोई जानने में इंट्रस्टेड होगा कि कौन सा स्टार (World Star Will Be In Met Gala 2022) क्या पहनने वाला है? इस बार मेट गाला मई के महीने में होने जा रहा है. 2 मई को इस इवेंट की खूबसूरत शाम सजेगी. इस गाला इवेंट को न्यू यॉर्क के मेट्रोपोलिटियन म्यूजियम में रखा गया है. शाम 6 बजे (Met GalaTrimming) से मेट गाला 2022 की शुरुआत होगी. अगर आप इस शो का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो बता दें कि भारत में इस इवेंट की कवरेज को 3 मई मंगलवार को देखा जा सकेगा.
देखें इवेंट की तैयारी..
कहां देख सकते हैं इवेंट?
इस इवेंट में दुनिया के तमाम सितारे अलग अलग पोशाकों में अतरंगी अवतार में नजर आएंगे. बता दें, इससे पहले इस इवेंट में दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा अपने यूनिक लुक और ड्रेस की वजह से हर तरफ छाई रही थीं. इस बार भी फैंस को ये जानने की उत्सुक्ता है कि भारतीय सिने जगत से जो सितारे मेट गाला में पहुंचेंगे वो इस बार क्या पहनकर आने वाले हैं! ये जानने के लिए इवेंट की कवरेज देखनी होगी. ऐसे में इसका लुत्फ वोग की वेबसाइट के जरिए उठाया जा सकता है. देश में इसकी स्ट्रीमिंग 3 मार्च को सुबह 3.30 मिनट पर मंगलवार को शुरू हो जाएगी.
देखें अब तक के हुए मेट गाला इवेंट्स की झलक यहां ..
क्या है मेट गाला 2022 की थीम और कौन -कौन होगा इवेंट में शामिल?
इस साल की थीम है- ‘इन अमेरिका- एन एंथोलॉजी ऑफ फैशन’. ऐसे में ड्रेस कोड रखा गया है -गिल्ड ग्लैमर. इस इवेंट के चीफ गेस्ट होंगे. इसके अलावा गाला नाइट में कौन कौन शामिल होगा, इस इवेंट पर किस-किसको आमंत्रित किया गया है, इसके बारे में भी काफी चर्चा हो रही है. हालांकि इस इवेंट के शुरू होने तक इस बात का खुलाससा नहीं किया जाता कि कौन सा सेलेब इस बार इवेंट में नजर आएगा. रूमर्स हैं कि इस इवेंट में जेनिफर लोपेज-बेन एफ्लेक, सिडनी स्वीनी, मेगन थे स्टैलियन और बेला हदीद आदि शो का हिस्सा होंगे. तो वहीं खबर ये भी है कि इस बार के इवेंट में इंडिया से बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण फिर से अपने स्टाइल से मेट गाला के रेड कार्पेट पर रंगीनियत बिखेरेंगी.