City Headlines

Home Uncategorized Medical Internship 2022: मेडिकल छात्रों को एमयूएचएस का आदेश, अब एक ही कॉलेज से करना होगा MBBS कोर्स और इंटर्नशिप

Medical Internship 2022: मेडिकल छात्रों को एमयूएचएस का आदेश, अब एक ही कॉलेज से करना होगा MBBS कोर्स और इंटर्नशिप

by

Medical Internship 2022: महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज की ओर से मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए खास नोटिस जारी हुई है. महाराष्ट्र से डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए अब उसी इंस्टीट्यूट से अनिवार्य इंटर्नशिप पूरा करना जरूरी होगा, जहां से वो मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं. मेडिकल के छात्रों (Medical Students) को उसी कॉलेज में अपनी अनिवार्य 12 महीने की इंटर्नशिप पूरी करनी होगी जहां वे अपनी डिग्री हासिल कर रहे हैं. एमयूएचएस ने नेशनल मेडिकल काउंसिल (National Medical Council) द्वारा जारी नए इंटर्नशिप दिशानिर्देशों का पालन करते हुए मंगलवार, 3 मई, 2022 को एक सर्कुलर जारी किया.

छात्रों को एक्सटर्नशिप की अनुमति दी जाती थी, जिसका अर्थ मेडिकल कॉलेजों और विश्वविद्यालयों से जुड़े अस्पतालों में अनिवार्य इंटर्नशिप (Maharashtra Medical Internship) पूरा करने का अवसर था, जहां उन्होंने एमबीबीएस पाठ्यक्रम का पीछा किया था.

Medical Internship 2022: पुराने नियमों में बदलाव

पुराने नियमों के अनुसार, छात्रों को एक्सटर्नशिप की अनुमति दी जाती थी, जिसका अर्थ मेडिकल कॉलेजों और विश्वविद्यालयों से जुड़े अस्पतालों में अनिवार्य इंटर्नशिप पूरा करने का अवसर था, जहां उन्होंने एमबीबीएस पाठ्यक्रम (MBBS Courses) में दाखिला लिया था.

एनएमसी द्वारा इंटर्नशिप दिशानिर्देशों (NMC Internship Guidelines) में जारी किया गया नया गजट इस तरह के तबादलों की अनुमति नहीं देता है. एनएमसी द्वारा संशोधित इंटर्नशिप दिशानिर्देशों के बाद, एमयूएचएस ने 2 मई को एक परिपत्र जारी किया जिसमें कहा गया कि अधिसूचना की तारीख से प्रक्रिया बंद हो जाएगी.

इंटर्नशिप के लिए नियम

बता दें, पिछले साल जुलाई में, NMC ने अनिवार्य रोटेटिंग इंटर्नशिप 2021 के लिए ड्राफ्ट रेगुलेशन जारी किया, जिसमें कहा गया था, सभी भारतीय मेडिकल ग्रेजुएट्स को उस संस्थान में अनिवार्य रोटेटिंग इंटर्नशिप ट्रेनिंग (CRMI) की अपनी पूरी अवधि पूरी करनी होगी, जहां उन्होंने अपना मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (एमबीबीएस) कोर्स किया है और पूरा किया है.

ऑल इंडिया मेडिकल स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने नीट पीजी 2021 के लिए चल रही काउंसलिंग के साथ टकराव का हवाला देते हुए 21 मई को होने वाली स्नातकोत्तर (एनईईटी-पीजी) 2022 परीक्षा के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्थगित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दायर की है.

Leave a Comment