City Headlines

Home » मायावती की BSP को मिल गया ‘ब्रह्मास्त्र’, उप-चुनाव के पहले यूपी में 360 डिग्री बदल सकता है खेल!

मायावती की BSP को मिल गया ‘ब्रह्मास्त्र’, उप-चुनाव के पहले यूपी में 360 डिग्री बदल सकता है खेल!

by Mansi Rathi

Uttar Pradesh By Elections 2024: यूपी की पूर्व सीएम मायावती साफ कर चुकी हैं कि बसपा अनुसूचित जातियों के उप-वर्गीकरण की अनुमति देने वाले सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले से बिल्कुल भी सहमत नहीं है.

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने यूपी में 10 सीटों पर होने वाले विधानसभा के उप-चुनाव से पहले बड़ा सियासी दांव चला है. सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा है कि इस दांव से वह राज्य की दलित राजनीति को 360 डिग्री पलटने का माद्दा रखती हैं. आइए, जानते हैं कैसे?

Read Also: बांग्लादेश में मंदिरों, हिंदुओं पर हो रहे हमले… जानें संसद में क्या बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर

बसपा चीफ मायावती ने कहा कि अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लोगों के उप-वर्गीकरण की अनुमति दी गई है, जिससे उनकी पार्टी कतई सहमत नहीं है.दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि राज्यों को SC में उप-वर्गीकरण का अधिकार है, ताकि उन्हें आरक्षण दिया जा सके जो सामाजिक-शैक्षणिक रूप से अधिक पिछड़ी हैं.उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम ने इसी को बड़ा सियासी मुद्दा बनाने की कोशिश की है. उन्होंने इसे लेकर कहना शुरू कर दिया कि सभी लोग एकजुट होकर इसका विरोध करें.

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.