City Headlines

Home » Manu Bhaker Welcome Ceremony: मनु भाकर 2 मेडल जीतकर देश लौटीं, दिल्ली एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत।

Manu Bhaker Welcome Ceremony: मनु भाकर 2 मेडल जीतकर देश लौटीं, दिल्ली एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत।

Manu Bhaker at Delhi Airport Welcome Ceremony: पेरिस ओलंप‍िक में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतककर मनु भाकर आज (7 अगस्त) दिल्ली आईं, एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत हुआ. भारत वापस आकर वह वापस पेरिस जाएंगी, जहां वह ओलंप‍िक की क्लोज‍िंग सेरेमनी में भारत की ध्वजवाहक होंगी.

by Mansi Rathi

Manu Bhaker Grand Welcome at Delhi Airport: भारत की डबल मेडल विजेता निशानेबाज मनु भाकर पेरिस ओलंपिक में ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद आज (7 अगस्त) वापस स्वदेश . वह दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आईं जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ. टर्म‍िनल 3 के वीआईपी गेट से बाहर निकलने के बाद उनका जोरदार स्वागत हुआ, इस दौरान उनके कोच जसपाल राणा भी नजर आए. दोनों की फूल मालाओं में फैन्स ने लाद द‍िया.
इस दौरान मनु के स्वागत में जमकर लोगों ने नारेबाजी की. ढोल की थाप पर जमकर लोग जश्न मनाते हुए भी नजर आए. मनु ने इस दौरान पेर‍िस ओलंप‍िक में जीते गए दोनो ब्रॉन्ज मेडल भी मीडिया को द‍िखाए.

रविवार को ओलंप‍िक खेलों की क्लोज‍िंंग सेरेमनी में भाग लेने के लिए इसी सप्ताह पेरिस लौट जाएंगी. मनु भाकर पेरिस ओलंपिक 2024 के समापन समारोह के दौरान भारत की ध्वजवाहक होंगी. 22 वर्षीय मनु ने ओलंप‍िक निशानेबाजी में दो कांस्य पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया है.

शूटिंग में डबल ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर का ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद दिल्ली पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।
मनु ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर भारत को पेरिस में पहला मेडल दिलाया था. इसके बाद उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. वह तीन ओलंपिक पदक जीतने वाली एकमात्र भारतीय बनकर इतिहास रचने की कगार पर थीं, लेकिन महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में वह मामूली अंतर से चूक गईं थीं.

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.