कोलकाता । केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) लागू करने की अधिसूचना जारी कर दी है। इसे लेकर बंगाल के उत्तर 24 परगना और नदिया जिले के मतुआ बहुल क्षेत्र में जश्न का माहौल है। कई लोगों ने पटाखे फोड़कर खुशी मनाई और एक दूसरे को मिठाईयां खिलाई। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले ही विरोध जताया है और साफ कर चुकी हैं कि इससे अगर किसी समुदाय को कोई दिक्कत हुई तो विरोध करेंगी। राज्य सचिवालय में संवाददाता सम्मेलन कर उन्होंने कहा कि नागरिकता अधिनियम का नियमों को पहले हम लोग पढ़ेंगे और देखेंगे कि अगर इससे किसी को दिक्कत होती है तो निश्चित तौर पर इसके खिलाफ प्रदर्शन होगा।
उल्लेखनीय है कि बनगांव लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद शांतनु ठाकुर ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि लोकसभा चुनाव से पहले सीएए की अधिसूचना जारी होगी। इसके अलावा पश्चिम बंगाल पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी इसकी घोषणा की थी।