City Headlines

Home » ममता बनर्जी को फिर लगी चोट, माथे से गिरते खून के साथ अस्पताल की तस्वीर आई सामने

ममता बनर्जी को फिर लगी चोट, माथे से गिरते खून के साथ अस्पताल की तस्वीर आई सामने

by City Headline

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक बार फिर गंभीर चोट आई है। गुरुवार को अचानक वह गिर गईं, जिसके बाद उनके माथे (ललाट) पर कट लग गया। उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस की ओर से उनकी घायलावस्था में फोटो जारी की गई है, जिसमें अस्पताल के बेड पर ममता बनर्जी लेटी हुई हैं और उनके माथे से खून की एक धार गिरकर सूख गई है।

पार्टी के सूत्रों ने बताया है कि घर पर ट्रेड मिल पर वॉक करते समय वह अचानक गिर गईं, जिसकी वजह से उन्हें चोट लगी है। जब यह घटना हुई तब अभिषेक बनर्जी ममता बनर्जी के घर पर ही मौजूद थे। उन्होंने ही मुख्यमंत्री को ले जाकर कोलकाता के राजकीय एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल उनकी स्थिति के बारे में विस्तृत अपडेट नहीं मिल पाया है। तृणमूल कांग्रेस ने अस्पताल के बेड पर ममता बनर्जी की तस्वीर एक्स पर शेयर करते हुए लिखा कि हमारी अध्यक्षा को गंभीर चोट आई है। उनके लिए दुआ करिए।

इसके पहले भी ममता बनर्जी कई बार चोटिल हो चुकी हैं। इसी साल जनवरी में वह सड़क हादसे का शिकार हो गई थीं, जिसकी वजह से उनके सिर में चोट लगी थी। उसके पहले उत्तर बंगाल में भी वह चोटिल हुई थीं और उनके पैर में फैक्चर हो गया था। 2021 के विधानसभा चुनाव में भी अपनी ही गाड़ी से दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से उनका पैर टूट गया था।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.