City Headlines

Home Uncategorized Major Trailer Release Date Out : 26/11 हमले में शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन पर आधारित फिल्म ‘मेजर’ के ट्रेलर का ऐलान, अदिवी शेष ने दी जानकारी

Major Trailer Release Date Out : 26/11 हमले में शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन पर आधारित फिल्म ‘मेजर’ के ट्रेलर का ऐलान, अदिवी शेष ने दी जानकारी

by

लंबे समय से सुर्खियों में बनी साउथ सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) निर्मित फिल्म ‘मेजर’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ये फिल्म पिछले साल ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी, लेकिन देश में बढ़ती महामारी की वजह से इसकी रिलीज डेट को टाल दिया गया. ये फिल्म टॉलीवुड (Tollywood) की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक हैं. जैसा कि आप जानते हैं कि इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर साउथ की फिल्में धमाल मचा रही हैं. ऐसे में दर्शकों को एक्शन और थ्रिलर से लबरेज फिल्म मेजर (Major) का इंतजार है. इसी के साथ, अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने की घोषणा हो गई है.

आपको बता दें कि फिल्म के निर्माताओं ने बुधवार को सोशल मीडिया पर इस बात का ऐलान किया है कि फिल्म का ट्रेलर इसी महीने 9 मई को रिलीज किया जाएगा. इसके साथ ही, सोशल मीडिया इस बात की जानकारी देते हुए साउथ के सुपरस्टार अदिवि शेष ने पोस्ट शेयर किया है.

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि, “तापमान बढ़ना शुरू हो गया है, #MajorTrailer 9 मई को पूरे देश में धमाका करने वाली है.” वहीं, ये फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म की टीम आक्रामक रूप से फिल्म का प्रमोशन कर रही है.

यहां देखें ट्वीट-

HEAT Begins #MajorTrailer Shall explode ALL INDIA on May 9

https://t.co/HtxT08rB8r#SobhitaDhulipala @saieemmanjrekar @SashiTikka @urstrulyMahesh @SricharanPakala @sonypicsindia @GMBents @AplusSMovies @ZeeMusicCompany @ZeeMusicsouth pic.twitter.com/OC0rWnfh6P

— Adivi Sesh (@AdiviSesh) May 4, 2022

मेजर एक बायोपिक बेस्ड फिल्म

बता दें कि फिल्म मेजर एक बायोपिक बेस्ड फिल्म है, जिसे शशि किरण टिक्का ने लिखा है. इस फिल्म को सोनी पिक्चर्स इंडिया और महेश बाबू के प्रोडक्शन हाउस द्वारा निर्मित किया गया है.

दो भाषाओं में एक साथ हुई फिल्म की शूटिंग

इस फिल्म को तेलुगु और हिंदी दोनों में एक साथ शूट किया गया था. फिल्म की टीम का दावा है कि ट्रेलर को मुंबई में कुछ खास लोगों को दिखाया गया था. जिसके बाद उन्होंने फिल्म को पॉजिटिव कमेंट्स दिए थे.

मलयालम में भी डब होगी मेजर

26/11 के शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित इस फिल्म में प्रकाश राज, रेवती, मुरली शर्मा और अन्य भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे. निर्माता इस फिल्म को दिवंगत मेजर और उनके परिवार के सम्मान में मलयालम में भी डब करने की योजना बना रहे हैं.

Leave a Comment