City Headlines

Home Uncategorized Major Release Date Out : अचानक बदली अदिवी शेष की फिल्म ‘मेजर’ की रिलीज डेट, जानिए अब कब सिनेमाघरों में देगी दस्तक

Major Release Date Out : अचानक बदली अदिवी शेष की फिल्म ‘मेजर’ की रिलीज डेट, जानिए अब कब सिनेमाघरों में देगी दस्तक

by

साउथ के सुपरस्टार अदिवी शेष (Adivi Sesh) की आगामी फिल्म ‘मेजर’ का दर्शकों को बहुत लंबे वक्त से इंतजार है. यह फिल्म वैसे तो 27 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट को बदल दिया गया है. अब ये फिल्म एक हफ्ते बाद रिलीज होने जा रही है. आज यानी बुधवार को अदिवी शेष ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म (Film Major) का एक नया पोस्टर शेयर किया और साथ ही फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की. फिल्म को लेकर की गई ताजा घोषणा के बाद अब फिल्म मेजर 3 जून को रिलीज होने जा रही है. निर्देशक शशि किरण द्वारा निर्देशित फिल्म मेजर 26/11 के आंतकी हमले में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन (Major Sandeep Unnikrishnan) की जिंदगी पर आधारित है.

इस फिल्म में अदिवी शेष मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म की रिलीज डेट को क्यों बदला गया है, फिलहाल इसकी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. अदिवी शेष द्वारा शेयर किए गए मेजर के पोस्टर की बात करें तो उसमें संदीप बने अदिवी ने मेजर की यूनिफॉर्म डाली हुई है. उनके पीछे तिरंगा भी दिखाई दे रहा है. अदिवी शेष इस पोस्टर में बहुत ही इनटेंस लुक में नजर आ रहे हैं.

यहां देखिए अदिवी शेष का इंस्टाग्राम पोस्ट

इस पोस्टर को शेयर करते हुए अदिवी ने कैप्शन में लिखा- फिल्म की तारीख में थोड़ा सा बदलाव. अब एक हफ्ते बाद थिएटर्स में दस्तक देगी फिल्म. तारीख जून 3 है. यह फिल्म वर्ल्ड वाइड रिलीज होगी. साथ ही फिल्म तेलुगु, हिंदी और मलयालम में आएगी.

आपको बता दें कि फिल्म मेजर की शूटिंग और इसके पोस्ट-प्रोडक्शन का काम सब पूरा हो चुका है. फिल्म की रिलीज डेट को कई बार बदला गया है और इसकी वजह है कोरोनावायरस महामारी. कोरोना के कारण सिनेमाघर बंद थे, इसलिए फिल्म की रिलीज डेट को बार-बार टाला गया, क्योंकि फिल्ममेकर्स चाहते थे वो मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की जिंदगी के पलों को सिनेमाघरों के जरिए दर्शकों तक पहुंचाएं.

फिल्म मेजर एक बायोपिक है और इसे शशि किरण टिक्का ने लिखा है. इस फिल्म को सोनी पिक्चर्स इंडिया और महेश बाबू के प्रोडक्शन हाउस द्वारा निर्मित किया जा रहा है. अदिवी शेष के अलावा इस फिल्म में शोभिता धुलीपाल, सई मांजरेकर, प्रकाश राज, मुरली शर्मा और रेवती नायर मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का जब ट्रेलर लॉन्च हुआ था, तब अदिवी शेष ने फिल्म बनान तक की अपनी जर्नी को शेयर किया था. इस दौरान अदिवी ने बताया कि शुरुआत में मेजर संदीप के माता-पिता ने उन्हें उनपर बायोपिक बनाने की इजाजत नहीं दी थी, लेकिन अदिवी की लगन देखकर उन्होंने अपने बेटे की यादों को उनके साथ साझा किया था

Leave a Comment