City Headlines

Home Uncategorized Maharashtra Loudspeaker Row: ईद पर राज ठाकरे की चेतावनी के बाद भी सड़कों पर पढ़ी जाएगी नमाज, ट्रैफिक पर रहेगी पुलिस की नजर

Maharashtra Loudspeaker Row: ईद पर राज ठाकरे की चेतावनी के बाद भी सड़कों पर पढ़ी जाएगी नमाज, ट्रैफिक पर रहेगी पुलिस की नजर

by

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray MNS) ने अपनी कल (1 मई, रविवार) हुई औरंगाबाद रैली में मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारने के लिए 3 मई का अल्टीमेटम दोहराते हुए कहा था कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो 4 तारीख को एमएनएस कार्यकर्ता मस्जिदों के सामने जगह-जगह दुगुनी आवाज में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. इसके साथ ही अपनी कल की सभा में राज ठाकरे ने सड़कों पर नमाज (Namaz on roads and streets) पढ़ने का मुद्दा भी उठाते हुए कहा था, ‘इन्हें सड़कों पर नमाज पढ़ने का अधिकार किसने दिया? हमें सभा करनी होती है तो कहा जाता है कि यहां साइलेंस जोन है. यहां स्कूल है. सारी पाबंदियां हम पर हैं? इन पर कोई पाबंदी नहीं?’ राज ने लाउडस्पीकर के बाद इस मुद्दे पर भी ऐक्शन लेने की बात कही थी. लेकिन तीन तारीख को रमजान ईद (Ramzan Eid 2022) का त्योहार है. राज्य में हमेशा की तरह ही ईद की नमाज सड़कों पर पढ़ी जाएगी. पुलिस यातायात व्यवस्था की देख-रेख में लगेगी और नमाज का ध्यान रखते हुए ट्रैफिक में फेर-बदल के कामों में लगेगी.

महाराष्ट्र के अहमदनगर समेत राज्य के अन्य इलाकों में पुलिस ईद की नमाज को ध्यान में रखते हुए यातायात व्यवस्था में फेरबदल की योजना को अमल में लाने के लिए जुट गई है. अहमदनगर में कोठला के ईदगाह मैदान और इसके पास के अहमदनगर-औरंगाबाद हाइवे के पास सड़कों और गलियों में सामूहिक नमाज पढ़ने की जोरदार तैयारी शुरू है. पुलिस संभावित ट्रैफिक समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक डाइवर्ट करने में जुटी है.

कल हाइवे में होगी ईद की नमाज, ऐसे बदला जाएगा यातायात

कल (3 मई, मंगलवार) ईद के मौके पर सुबह सामूहिक नमाज पढ़ी जाएगी. इसके लिए मुस्लिम भाई कोठला के मैदान में इकट्ठे होंगे. उन्हें मुबारकबाद देने के लिए और भाईचारा का पैगाम लेकर दूसरे मजहबों से जुड़े लोग भी यहां पहुंचेंगे. मैदान में जगह कम पड़ेगी. इसलिए हर साल की तरह इस साल भी मैदान के पास से गुजरने वाले हाइवे रोड को भी नमाज के लिए इस्तेमाल में लाया जाएगा. इसके लिए ट्रैफिक को दूसरी सड़कों की ओर डाइवर्ट किया जाएगा.

कोरोना काल के बाद पहली बार बड़ी तादाद में पढ़ी जाएगी ईद की नमाज

औरंगाबाद और मनमाड के ट्रैफिक को चांदनी चौक की ओर मोड़ दिया गया है. पुणे, सोलापुर से आने वाले वाहन चांदनी चौक, बेलेश्वर चौक, किला चौक से होकर एसपी ऑफिस की ओर मोड़ दिया गया है. सारे भारी वाहन बाइपास रोड की तरफ मोड़ दिया गया है. पुलिस अधीक्षक मनोज पाटील का यह आदेश सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक लागू रहेगा. कोरोना काल खत्म होने के बाद पहली बार बड़ी तादाद में लोग नमाज के लिए जुटेंगे. राज ठाकरे की चेतावनी के बाद कानून व्यवस्था की स्थिति ना बिगड़े, इसके लिए पुलिस की बंदोबस्ती बढ़ाई गई है.

Leave a Comment