City Headlines

Home Uncategorized Maharashtra: जेल से रिहा हुए पति को देखकर अस्पताल में एडमिट नवनीत राणा के छलके आंसू, सामने आई भावुक कर देने वाली तस्वीर

Maharashtra: जेल से रिहा हुए पति को देखकर अस्पताल में एडमिट नवनीत राणा के छलके आंसू, सामने आई भावुक कर देने वाली तस्वीर

by

महाराष्ट्र में अमरावती के सांसद नवनीत राणा (MP Navneet Rana) और उनके विधायक पति रवि राणा (MLA Ravi Rana) गुरुवार को जेल से जमानत पर रिहा हो गए हैं. दोपहर में भायखला महिला जेल रिहा हुईं सांसद राणा को अचानक पीठ में दर्द की शिकायत के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल (Lilavati Hospital) में भर्ती कराया गया है. वहीं, शाम नवनीत राणा के विधायक पति तलोजा जेल से निकलने के बाद सीधे अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने पत्नी से मुलाकात की. इस दौरान सांसद भावुक हो गईं. खास बात यह है कि जमानत पर रिहा होने के बाद विधायक रवि राणा के पास लीलावती अस्पताल जाते समय हनुमान चालीसा की एक प्रति दिखी.

बताया जा रहा है कि बुधवार को उन्हें एक विशेष अदालत ने सशर्त जमानत दी थी. आवश्यक दस्तावेज समय पर उन जेलों में नहीं पहुंच सके थे, जहां वे बंद थे. इस वजह से बुधवार को उनकी रिहाई नहीं हो सकी थी. जिसके चलते राणा दंपति को आज जमानत पर रिहा किया गया.

MLA Ravi Rana, who has been granted bail in connection with Matoshree Hanuman Chalisa row, met his wife and MP Navneet Rana at Lilavati Hospital, Mumbai. pic.twitter.com/rQWcxJrhSL

— ANI (@ANI) May 5, 2022

ब्लड प्रेशर बढ़ने पर कराया गया अस्पताल में भर्ती

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवनीत राणा के वकील ने बताया कि अस्वस्थता की वजह से उन्हें जांच के लिए लीलावती अस्पताल ले जाया जाएगा. उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया था. इसके साथ ही वह स्पांडलाइटिस से भी पीड़ित हैं. डॉक्टर आगे के इलाज के बारे में फैसला करेंगे.

राणा दंपति को कोर्ट ने सशर्त जमानत दी

बता दें, राणा दंपति को कोर्ट ने सशर्त जमानत दी है. कोर्ट ने कहा है कि राणा दंपति इस तरह का अपराध दोबारा नहीं करेंगे. इसके अलावा वे गवाह या सबूतों से भी छेड़छाड़ नहीं करेंगे. राणा दंपति इस मुद्दे पर न ही प्रेसवार्ता करेंगे. अगर किसी भी शर्त का उल्लंघन होगा तो उनकी जमानत को रद्द कर दी जाएगी.

एक नजर में समझें पूरा मामला

सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा की थी. राणा दंपति ने प्रधानमंत्री की प्रस्तावित मुंबई यात्रा के कारण अपना कार्यक्रम स्थगित कर दिया था, लेकिन पुलिस ने इससे पहले ही राणा दंपति को 23 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया. बाद में उन पर राजद्रोह की धारा भी लगाई गई थी.

Leave a Comment