City Headlines

Home Uncategorized Madhya Pradesh: IAS मोहित बुंदस पर IRS पत्नी ने दर्ज कराई FIR, मां-बहनों पर भी लगाए आरोप, जानें क्या है पूरा मामला

Madhya Pradesh: IAS मोहित बुंदस पर IRS पत्नी ने दर्ज कराई FIR, मां-बहनों पर भी लगाए आरोप, जानें क्या है पूरा मामला

by

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मोहित बुंदस (Mohit Bundas) के खिलाफ उनकी भारतीय राजस्व सेवा (IRS)पत्नी ने दहेज प्रताड़ना और मारपीट का केस दर्ज कराया है. इस मामले में आईएएस अधिकारी बुंदस की मां और बहनों को भी आरोपी बनाया गया है. पुलिस रिपोर्ट के अनुसार 38 साल के आईएएस मोहित बुंदस के खिलाफ उनकी पत्नी IRS शोभना मीणा (Shobhna Meena) ने मंगलवार रात शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस के मुताबिक आईएस मोहित बुंदस समेत उनकी मां और बहनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है मगर फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.

आईएएस अधिकारी मोहित के साथ उनकी मां पुष्पा और बहन सविता और सुनीता को भी आरोपी बनाया गया है. महिला थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. बुंदस की पत्नी शोभना मीणा भी भारतीय राजस्व सेवा (IRS) की अफसर हैं. वह भोपाल में ही तैनात हैं. आईएएस मोहित बुंदस भी वर्तमान में वन विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर तैनात हैं. मोहित बुंदस इससे पहले भोपाल में ADM रह चुके हैं.

पत्नी ने आईएस मोहित पर लगाए ये गंभीर आरोप

भारतीय राजस्व सेवा (IRS)अधिकारी शोभना मीणा का आरोप है कि पति मोहित ने उनसे ऑफिस में गाली-गालौज और मारपीट की. पुलिस को दी गई शिकायत में शोभना मीणा ने आरोप लगाए कि उनके दफ्तर पहुंचकर पति मोहित बुंदस ने गाली-गलौज की. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि मंगलवार को जब वह अपने दफ्तर में थीं, तभी दोपहर उनके पति मोहित बुंदस वहां घुस आए और उनके साथ गाली गलौज करने लगे. इस दौरान वह अभद्रता पर उतर आए और मारपीट करने लगे. साल 2012 में दोनों की शादी हुई थी. उनका एक बेटा भी है. शोभना का आरोप है कि शादी के बाद से सास और दो ननद उनको शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करती थीं.फिलहाल शोभना मीणा अपवने पति मोहित से पत्नी अलग रह रही हैं.

मां-बहनों पर लगाए मारपीट का आरोप

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर निधि सक्सेना के अनुसार, 38 साल के मोहित बुंदस के खिलाफ उनकी पत्नी शोभना मीणा ने मंगलवार रात शिकायत दर्ज कराई थी. दहेज प्रताड़ना और मारपीट के मामले में आईएएस अफसर सहित उनकी मां और दो बहनों को भी आरोपी बनाया गया है. कोई गिरफ्तारी नहीं हुई अभी महिला थाना पुलिस ने बताया कि महिला अधिकारी की शिकायत के बाद पहले प्रारंभिक जांच की गई और बाद में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.

FIR दर्ज होने के वाबजूद मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं

इस मामले में फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है और पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है. दफ्तर पहुंचकर गाली-गलौज की भोपाल में ही पदस्थ आईआरएस शोभना मीणा ने अपने शिकायती आवेदन में कहा है कि मंगलवार को जब वह अपने दफ्तर में थीं, तभी दोपहर उनके पति मोहित बुंदस वहां घुस आए और उनके साथ गाली गलौज करने लगे. इस दौरान वह अभद्रता पर उतर आए और मारपीट करने लगे. साल 2012 में दोनों की शादी हुई थी. उनका एक बेटा भी है. शोभना का आरोप है कि शादी के बाद से सास और दो ननद उनको शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करती थीं.

जयपुर के रहने वाले मोहित 18 दिसंबर 2006 से 24 अगस्त 2011 तक झारखंड कैडर में IPS रहे. 2011 में वह IAS के लिए चयनित हुए. कलेक्टर भी रह चुके बुंदस 2011 कैडर के मध्य प्रदेश बैच के आईएएस हैं और वन विभाग में उप सचिव हैं. इससे पहले वह छतरपुर सहित कई जिलों के कलेक्टर रह चुके हैं.

Leave a Comment