लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश हुई। तेज बरसात, ओलावृष्टि से जहां फसलों को नुकसान हुआ तो वहीं आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आकर चार लोगों की जान चली गयी है।
मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए राहत विभाग की ओर से रविवार को जिलों के अधिकारियों से बातचीत की गई है। उसके अनुसार सुबह साढ़े आठ बजे से ढाई बजे तक अयोध्या, आजमगढ़, बदायूं ,बागपत, बहराइच, बलरामपुर, बरेली, देवरिया, एटा, गोण्डा, गोरखपुर, हरदोई, कानपुर नगर, रामपुर, संभल, संत कबीर नगर, भदोही, श्रावस्ती, सीतापुर, सोनभद्र, सुलतानपुर, उन्नाव, वाराणसी, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, मैनपुरी, मथुरा, मऊ, रायबरेली बारिश हुई है। वहीं, फर्रुखाबाद, कन्नौज, मुजफ्फरनगर, जालौन, झांसी, कानपुर देहात, शाहजहांपुर, ललितपुर और सहारनपुर में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है। –
आकाशीय बिजली गिरने से हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, शाहजहांपुर में एक-एक लोगों की जान चली गयी है। आगरा- आकाशीय बिजली गिरने से एक पशुहानि हुई। जनपद मथुरा में अतिवृष्टि से एक मकान के गिरा है। आकाशीय बिजली गिरने से आंशिक मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। मौके पर तहसीलदार को भेजकर जांच कर रिपोर्ट जिलाधिकारी ने मांगी है।