City Headlines

Home » मुख्यमंत्री योगी ने उत्तराखण्ड के लोक पर्व ‘फूलदेई’ की बधाई दी

मुख्यमंत्री योगी ने उत्तराखण्ड के लोक पर्व ‘फूलदेई’ की बधाई दी

by City Headline
Lucknow, UP, Chief Minister, Yogi Adityanath, folk festival, flower day, Uttarakhand, CM, Yogi, social media, X, Devbhoomi, best wishes

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक पर्व ‘फूलदेई’ की उत्तराखण्ड के निवासियों को बधाई दी है।

मुख्यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर गुरुवार को पोस्ट कर लिखा कि देवभूमि उत्तराखण्ड के पावन लोक पर्व ‘फूलदेई’ की आप सभी को हार्दिक बधाई और ढेरों शुभकामनाएं ! उन्होंने कहा कि यह पर्व चहुंओर सुख-समृद्धि लाए, हर आंगन में प्रेम और खुशियों के फूल खिलें, परमपिता परमात्मा से यही प्रार्थना है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.