City Headlines

Home » सीएम ने पुलिस भर्ती बोर्ड की डीजी रेणुका मिश्रा को हटाया, राजीव कृष्णा को मिली जिम्मेदारी

सीएम ने पुलिस भर्ती बोर्ड की डीजी रेणुका मिश्रा को हटाया, राजीव कृष्णा को मिली जिम्मेदारी

by City Headline
Lucknow, Constable Recruitment Exam, Paper Leak, Yogi Government, Uttar Pradesh Police Recruitment Board, DG, Renuka Mishra

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड की डीजी रेणुका मिश्रा पर गाज गिरी है। पिछले दिनों सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में उप्र की योगी सरकार ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है।

रेणुका मिश्रा को प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है। उनके स्थान पर राजीव कृष्णा को यह जिम्मेदारी दी गयी है। राजीव कृष्णा निदेशक सतर्कता अधिष्ठान के साथ ही डीजी पुलिस भर्ती बोर्ड की भी जिम्मेदारी संभालेंगे। नियुक्ति विभाग की ओर से इस संंबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा को निरस्त कर दिया था। इस परीक्षा में कथित रूप से प्रश्न पत्र के सोशल मीडिया पर वायरल होने की शिकायतें प्राप्त हुई थी। तब अगले छह महीने के अंदर फिर से परीक्षा करने का निर्देश दिया गया था।

शासन को उपलब्ध कराए गए साक्ष्यों तथा आयोग की रिपोर्ट के परिप्रेक्ष्य में मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिया था कि लोक सेवा आयोग द्वारा 11 फरवरी को आयोजित समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 की दोनों सत्रों की परीक्षाओं को निरस्त कर दिया जाए। इसकी परीक्षा आगामी छह माह में फिर से कराई जाए।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए थे कि इस प्रकार के आपराधिक कृत्य में सम्मिलित व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी वैधानिक और दंडात्मक कार्यवाही हेतु प्रकरण राज्य की एसटीएफ को संदर्भित किया जाए। एसटीएफ शीघ्रातिशीघ्र इसकी विवेचना संपन्न करेगी तथा इस कृत्य में लिप्त सभी उत्तरदायी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.