मुंबई के शिवाजी पार्क थाने की टीम ने एमएनएस नेता संदीप देशपांडे (Sandeep Deshpande) के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं देशपांडे और संतोष धुरी (Santosh Dhuri) फरार हैं. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने बुधवार को एमएमएस नेता संदीप देशपांडे और संतोष धुरी के खिलाफ शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में धारा 353, 279, 336 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया. जो अपने ड्राइवर के साथ फरार थे. पुलिस ने संतोष सालिले नाम के एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार बुधवार को पुणे और पड़ोसी पिंपरी चिंचवाड़ में, मनसे के 200 कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों को हिरासत में लिया गया. जबकि ठाणे में पार्टी के 12 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया.
शिवाजी पार्क इलाके में ठाकरे के आवास के बाहर से भी पुलिस ने कई मनसे कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया. लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद पार्टी पदाधिकारी संदीप देशपांडे और संतोष धुरी एक वाहन में बैठ कर वहां से तुरंत चले गए. मनसे कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करते समय एक महिला पुलिस कांस्टेबल गिर गईं.
पुलिस ने जारी किया था नोटिस
राज ठाकरे द्वारा मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर बंद कराने का आह्वान किए जाने के बाद मुंबई में कई इलाकों पर सुरक्षा कड़ी की गई है. ठाकरे के आवास शिवतीर्थ के बाहर भी पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है और यातायात बाधित न हो, इसलिए सड़क पर बैरीकेड लगाए गए हैं. मनसे पदाधिकारियों संदीप देशपांडे और संतोष धुरी को सीआरपीसी की धारा 149 (संज्ञेय अपराधों को रोकने के लिए) के तहत नोटिस भी जारी किया गया था.
राज ठाकरे के घर से बाहर से हुए फरार
राज ठाकरे से मुलाकात करने के बाद जब बुधवार को देशपांडे बाहर आए और पत्रकारों से बात करने लगे, तभी पुलिस के एक दल ने उन्हें हिरासत में लेने की कोशिश की. हालांकि, देशपांडे तुरंत गाड़ी में सवार होकर वहां से चले गए. पुणे के पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता ने बुधवार को कहा था कि हमने मुंबई पुलिस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत कुल 58 पार्टी कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों को हिरासत में लिया. शहर में पर्याप्त पुलिस बंदोबस्त तैनात होने के कारण कहीं भी कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब नहीं हुई.