City Headlines

Home Uncategorized Loudspeaker Row: मंदिर में लाउडस्पीकर बजाने की मिली सजा, बेरहमी से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, 6 लोग गिरफ्तार

Loudspeaker Row: मंदिर में लाउडस्पीकर बजाने की मिली सजा, बेरहमी से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, 6 लोग गिरफ्तार

by

देशभर में लाउडस्पीकरको लेकर विवाद चल रहा है. ऐसे में गुजरात (Gujarat) के मेहसाणा से एक हताश कर देने वाली खबर आई है. यहां एक 40 साल का व्यक्ति नफरत की भेंट चढ़ गया है. गुजरात के मेहसाणा के मदर्दा गांव में एक मंदिर में लाउडस्पीकर (Loudspeaker Row) बजाने पर 40 साल के व्यक्ति की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस (Gujarat Police) का कहना है कि 6 लोगों को मामले में गिरफ्तार किया गया है और उन पर हत्या, दंगा, मारपीट का आरोप लगाया गया है.

मेहसाणा जिले की लंघनाज पुलिस के अनुसार घटना बुधवार शाम 7 बजे जोतना तालुका के लक्ष्मीपुरा गांव में हुई. मृतक जसवंतजी ठाकोर दिहाड़ी मजदूरी करता था. जसवंत के बड़े भाई ने पुलिस को बताया कि दोनों अपने घर के पास मेल्डी माता मंदिर में आरती कर रहे थे. इस दौरान लाउडस्पीकर पर आरती चल रही थी. तभी सदाजी ठाकोर, विष्णुजी ठाकोर, बाबूजी ठाकोर, जयंतीजी ठाकोर, जावनजी ठाकोर और वीनूजी ठाकोर आए और बोले कि इतनी जोर से लाउडस्पीकर क्यों बजा रहे हो?

Gujarat | A 40-year-old man was beaten to death allegedly for playing loudspeaker at a temple in Mudarda village of Mehsana. Six persons were arrested and charged with murder, rioting, assault, says police. pic.twitter.com/nD6eq6JPqN

— ANI (@ANI) May 6, 2022

सहयोगियों को बुला कर की मारपीट

अजीत ने कहा कि हम आरती कर रहे हैं. इसके बाद सदाजी ने गाली-गलौज शुरू कर दी. इस पर आपत्ति जताने पर सदाजी ने अपने सहयोगियों को बुला लिया. सभी ने लाठियों से हम पर हमला बोल दिया. हमले में जसवंत और अजीत बुरी तरह घायल हो गए. गंभीर हालत में उन्हें गांव के लोग मेहसाणा के सिविल अस्पताल लेकर पंहुचे. जहां जसवंत ने दम तोड़ दिया.

आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया गया मामला

वहीं गुरुवार को पुलिस ने अजीत की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया. आरोपियों के खिलाफ हत्या, दंगे, मारपीट के आरोप में केस दर्ज किया गया है. हमले में बुरी तरह घायल अजीत का अस्पताल में इलाज चल रहा है. गुजरात में ये इस तरह का पहला मामला नहीं है. इससे पहले 2 मई को अहमदाबाद में 30 साल के भरत राठौड़ के साथ मंदिर में लाउडस्पीकर बजाने पर मारपीट की गई थी.

Leave a Comment