City Headlines

Home » लोकसभा चुनावः कांग्रेस ने 39 नामों की पहली सूची जारी की, राहुल वायनाड से ही लड़ेंगे

लोकसभा चुनावः कांग्रेस ने 39 नामों की पहली सूची जारी की, राहुल वायनाड से ही लड़ेंगे

by City Headline
Pratapgarh, India Add Nyay Yatra, UP, Rahul Gandhi, Nyay Yatra, Prayagraj, Rahul, Congress, Lok Sabha Elections 2024

नई दिल्ली। कांग्रेस ने शुक्रवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 39 उम्मीदवारों के नाम की पहली सूची जारी की। इसमें पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पार्टी नेता शशि थरूर और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल सहित कई नेताओं के नाम हैं।

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आज पार्टी मुख्यालय में पार्टी की पहली सूची जारी की। राजनांदगांव से भूपेश बघेल, दुर्ग से राजेंद्र साहू, तिरुवनंतपुरम से डॉ. शशि थरूर और अलप्पुझा से के.सी. वेणुगोपाल का नाम शामिल है।

कांग्रेस की आज जारी सूची के अनुसार जांजगीर-चांपा (एससी) से डॉ. शिवकुमार डहरिया, कोरबा से ज्योत्सना महंत, रायपुर से विकास उपाध्याय, महासमुंद से ताम्रध्वज साहू, बीजापुर (एससी) से एच.आर. अलगुर (राजू), हावेरी से आनंदस्वामी गद्दादेवरा मठ, शिमोगा से गीता शिवराजकुमार, हासन से श्रेयस पटेल, मांड्या से एस.पी. मुद्दाहनुमेगौड़ा वेंकटरामेगौड़ा (स्टार चंद्रू), बेंगलुरु ग्रामीण डीके सुरेश, कासरगोड से राजमोहन उन्नीथन, कन्नूर से के. सुधाकरन, वडकारा से शफ़ी परम्बिल का नाम है।

कोझिकोड से एम.के. राघवन, पलक्कड़ से वी.के. श्रीकंदन, अलाथुर (एससी) से राम्या हरिदास, त्रिशूर से के. मुरलीधरन, चलाकुडी से बेनी बेहनन, एर्नाकुलम से हिबी ईडन, इडुक्की से डीन कुरियाकोस, मावेलिककारा (एससी) से कोडिकुन्निल सुरेश, पथानमथिट्टा से एंटो एंटनी, अट्टिंगल से अदूर प्रकाश, लक्षद्वीप (एसटी) से मो. हमदुल्लाह सईद, शिलांग (एसटी) से विंसेंट एच. पाला, तुरा (एसटी) से सालेंग ए. संगमा, नगालैंड से एस. सुपोंगमेरेन जमीर, सिक्किम से गोपाल छेत्री, जहीराबाद से सुरेश कुमार शेटकर, नलगोंडा से रघुवीर कुंडुरु, महबूबनगर से चल्ला वामशी चंद रेड्डी, महबूबाबाद (एसटी) से बलराम नाइक पोरिका और त्रिपुरा पश्चिम से आशीष कुमार साहा का नाम है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.