City Headlines

Home Uncategorized Lock Upp Breaking : पायल रोहतगी को बॉयफ्रेंड संग्राम सिंह अनोखे अंदाज में किया प्रोपोज, शो के बाद बजेगी शादी की शहनाई

Lock Upp Breaking : पायल रोहतगी को बॉयफ्रेंड संग्राम सिंह अनोखे अंदाज में किया प्रोपोज, शो के बाद बजेगी शादी की शहनाई

by

आज का दिन ‘लॉक अप‘ (Lock Upp) की कंटेस्टेंट पायल रोहतगी कभी भी भूल नहीं पाएंगी. जिस पल की वह कई सालों से राह देख रही थी, आखिरकार वह पल आ ही गया और उनके बॉयफ्रेंड और भारतीय रेस्टलेर संग्राम सिंह (Sangram Singh) ने शादी के लिए प्रोपोज किया और जब संग्राम ने उनके सामने प्यार का इजहार किया तब हमेशा सब को अपनी बातों से चुप करने वाली पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) कुछ देर के लिए खुद ही बोलना भूल गई. दरअसल ‘लॉक अप’ के इस सफर में कई बार पायल की बातों से शादी को लेकर उनकी चिंता साफ साफ नजर आ रही थी. कई बार उन्हें शो में बाकी कंटेस्टेंट्स ने यह भी बोला था कि संग्राम उन्हें पसंद नहीं करते. हालांकि आज संग्राम सिंह ने उन्हें गले लगाते हुए उनकी सारी चिंताए दूर कर दी.

दरअसल हमने कई बार बॉयफ्रेंड को घुटनों के बल बैठते हुए गर्लफ्रेंड को प्रोपोज करते हुए देखा हैं लेकिन संग्राम सिंह ने अपने सीधे साधे अंदाज में पायल को शादी के लिए पूछा और उनके इस अंदाज ने वहां मौजूद कंटेस्टेंट्स और उनके परिवार वालों के दिल जीत लिए. दरअसल आज के एपिसोड में ‘लॉक अप’ के कंटेस्टेंट्स को उनके घरवालों से मिलने का मौका दिया गया. अंजलि अरोड़ा, आजमा, पूनम पांडे की मां इस दौरान उनसे मिली और सायशा शिंदे और मुनव्वर के भाई उनसे मिलने आए. शिवम शर्मा अपने पिता से मिले तो पायल को उनके बॉयफ्रेंड संग्राम सिंह मिलने आए थे.

पायल को किया प्रोपोज

संग्राम सभी कंटेस्टेंट्स से बड़े प्यार से मिले और सब के साथ उन्होंने बातें की और बातों ही बातों में उन्होंने कहा कि “पायल से अच्छी और ईमानदार लड़की कोई नहीं है, तो पायल (पायल की तरफ देख कर) इन में से आधे लड़की वालों की तरफ से आएंगे और आधे लड़के वालों की तरफ से.” संग्राम के मुंह से यह बात निकलते ही सब ने पायल के लिए चीयर करना शुरू किया लेकिन पायल बिलकुल दंग रह गई, उन्हें यह यकीन नहीं हो रहा था कि उन्हें सच में शादी के लिए प्रोपोज किया जा रहा है.

शो खत्म होने के बाद शादी करेंगे संग्राम सिंह और पायल

संग्राम ने आगे बोला कि “यह लॉक अप तुम खत्म करो, फिर हम शादी करेंगे. क्योंकि इतनी धाकड़, इतनी स्ट्रांग और इतनी इंडिपेंडेंट लड़की को मैं बिलकुल भी छोड़ना नहीं चाहता. मैं इस के साथ पूरी जिंदगी ‘लॉक इन’ होना चाहता हूं.” संग्राम का यह अंदाज देख पायल काफी भावुक हो गई. दोनों ने एक दूसरे से आई लव यू भी कहा. संग्राम ने यह भी कहा कि उन्होंने पायल को काफी मिस किया. दोनों ने इस शो के खत्म होने के बाद शादी करने का मन बना लिया है.

Leave a Comment