City Headlines

Home Uncategorized Lock Upp : मुनावर फारुकी ने अपनी ‘लॉक अप’ की दुश्मन पायल रोहतगी से मिलाया हाथ, प्रिंस की टीम को हराकर जीता ‘फ्रिज’

Lock Upp : मुनावर फारुकी ने अपनी ‘लॉक अप’ की दुश्मन पायल रोहतगी से मिलाया हाथ, प्रिंस की टीम को हराकर जीता ‘फ्रिज’

by

एकता कपूर का रियलिटी शो ‘लॉक अप’ (Lock Upp) अपने अंतिम चरण पर पहुंच चुका है. आज 25 अप्रैल के एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स को फ्रिज और लक्जरी वस्तुओं को जीतने के लिए एक टास्क दिया गया. इस टास्क में सबसे पहले जेल के सभी कैदियों को कहा गया कि आपको सबसे पहले आपस में दो टीम बनानी होगी. जैसे ही यह घोषणा हुई, सभी कंटेस्टेंट्स को एक बड़ा झटका लगा क्योंकि मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) ने पायल रोहतगी से हाथ मिलाते हुए एक टीम बनाई. मुनव्वर फारुकी और पायल रोहतगी की टीम में शिवम शर्मा और आजमा भी शामिल थे, तो दूसरी टीम में प्रिंस नरुला (Prince Narula), सायशा शिंदे, अंजलि अरोड़ा और पूनम पांडे शामिल थे.

इन दोनों की टीम को ‘खटिया’ बनाने का टास्क दिया गया था. इस टास्क में सभी को कहतिया बनाने के लिए जरुरी सामान दिया गया था और इस सामान का इस्तेमाल करते हुए उन्हें दो खटिया बनानी थे. यह खटिया बनाने के बाद इसकी मजबूती साबित करने के लिए किसी दो लोगों को उनकी बनाईं हुईं खटिया पर बैठकर और सोते हुए जेलर को दिखाना होगा. सबसे पहले दोनों टीम के कंटेस्टेंट्स ने शिद्दत से खटिया बनाने के काम शुरू किया. इस दौरान शुरुआत में उन्होंने यह तय किया था कि वह एक दूसरे की खटिया नहीं तोड़ेंगे.

पूनम पांडे को लग गई चोट

हालांकि प्रिंस की टीम की खटिया बनाकर पूरी होने के बाद उन्होंने मुनव्वर की टीम पर हमला किया. इस दौरान दोनों टीमें दूसरी खटिया नहीं बना पाईं. इस दौरान प्रिंस की टीम में से अंजलि अरोड़ा और पूनम पांडे ने कैंची लेकर पायल की टीम ने बनाईं हुईं खटिया तोड़ने की कोशिश की. लेकिन इस हाथपायीं ने पूनम को चोट भी लग गई. इस चोट के बाद जेलर ने सभी कंटेस्टेंट्स को डांट भी लगाई. दरअसल पूनम के हाथ से शिवम ने कैंची छीन ली थी. इस दौरान उन्हें चोट लगने के कारण शिवम ने कुछ देर के लिए खुद को खेल से अलग कर लिया था.

हर गई प्रिंस की टीम

जब समय पूरा हुआ, तब जेलर ने प्रिंस और शिवम दोनों को उनकी टीम में बनाई हुई खटिया पर पर लेटने के लिए कहा. सबसे पहले शिवम ने आराम से उन्होंने बनाए हुए खटिया पर आराम से सोकर जेलर को दिखाया. शिवम के बाद प्रिंस को मौका दिया गया. प्रिंस भी उन्होंने बनाई हुईं खटिया पर लेटे, लेकिन तब उन्हें देखकर यह स्पष्ट हो रहा था कि प्रिंस उन्होंने बनाई हुई खटिया पर लेटते हुए काफी ज्यादा सावधानी से पेश आ रहे थे. यह देख जेलर ने फैसला ले लिया और लक्जरी चीजें और फ्रिज पायल (Payal Rohatgi) और मुनव्वर की टीम को मिल गया.

Leave a Comment