City Headlines

Home Uncategorized Lobbying Against Kartik Aryan : फिल्म इंडस्ट्री में कार्तिक आर्यन के खिलाफ लॉबिंग पर एक्टर ने दिया जवाब, बोले- लोग बातों का बतंगड़ बनाते हैं…

Lobbying Against Kartik Aryan : फिल्म इंडस्ट्री में कार्तिक आर्यन के खिलाफ लॉबिंग पर एक्टर ने दिया जवाब, बोले- लोग बातों का बतंगड़ बनाते हैं…

by

कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इससे पहले कार्तिक को फिल्म दोस्ताना 2 (Dostana 2) में काम करने का मौका मिला था. जिसके बाद उन्हें किसी कारण से फिल्म से बाहर कर दिया गया. इसके बाद ये चर्चा थी कि कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के हाथ से कई फिल्मों के प्रोजेक्ट्स चले गए हैं. इसके पीछे की वजह भी सामने आई थी जिसे जानकर हर कोई हैरान था. दरअसल, कार्तिक आर्यन के हाथ से कई फिल्में जाने की वजह उनके करण जौहर से खराब रिश्ते को बताया जा गया था. अब इस अफवाह पर कार्तिक ने पहली बार प्रतिक्रिया देकर अपनी चुप्पी तोड़ दी है.

उनकी फिल्म भूल भुलैया के प्रमोशन के दौरान कार्तिक आर्यन ने कुछ ऐसी बातें की जिससे कई अफवाहों पर फुल स्टॉप लग गया है. प्रमोशन के दौरान कार्तिक ने बताया कि वह अपने काम को लेकर काफी सीरिअस रहते हैं. इस वजह से वो केवल अपने काम पर फोकस करते हैं. भूल भुलैया के अलावा भी उनके पास कई अच्छी फिल्मों के प्रोजेक्ट्स आ रहे हैं.

वहीं, कार्तिक से एक सवाल में पूछा गया कि फिल्मों में कई लोग उनके खिलाफ लॉबिंग कर रहे हैं. इस पर जवाब देते हुए कार्तिक ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है. कई बार कभी-कभी लोग बात का बतंगड़ बना देते हैं. इसके आगे इस मामले पर कार्तिक ने कुछ भी जवाब देना लाजमी नहीं समझा. एक्टर ने आगे कहा कि हर कोई सिर्फ काम चाहता है किसी के पास उसके अलावा किसी चीज के लिए वक्त नहीं है. सिर्फ एक अच्छा काम. इसके अलावा सबकुछ अफवाह है.

इंडस्ट्री में बिगड़ते रिश्तों ने छीन लिए कई प्रोजेक्ट्स

रिपोर्ट्स की मानें तो कार्तिक आर्यन को फिल्म दोस्ताना 2 से बाहर कर दिया गया था. कार्तिक ने फिल्म के काफी हिस्से की शूटिंग भी पूरी कर ली थी. हालांकि, कुछ वक्त बाद धर्मा प्रोडक्शन ने एक आधिकारिक बयान जारी किया था. जिसमें बताया गया था कि कार्तिक आर्यन को फिल्म से बाहर कर दिया गया है. इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि कार्तिक आर्यन फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही में भी नजर आने वाले थे. हालांकि, जान्हवी कपूर के साथ रिश्तों में अनबन के कारण उन्हें फिल्म से हाथ धोना पड़ा.

भूल भुलैया 2 का ट्रेलर रिलीज

इसके अलावा हालही में कार्तिक की भूल भुलैया 2 का ट्रेलर सामने आया है. फिल्म में उनके अपोजिट कियारा आडवाणी और तब्बू लीड रोल में हैं.

अगली फिल्म में पायलट का किरदार निभाएंगे एक्टर

फिलहाल, कार्तिक आर्यन अपनी आने वाली फिल्म कैप्टन इंडिया में भी नजर आने वाले हैं. फिल्म से कार्तिक आर्यन का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. फिल्म में कार्तिक आर्यन एक पायलट का किरदार निभाते दिखेंगे.

Leave a Comment