City Headlines

Home Uncategorized LIC IPO में निवेश करने के लिए 20 लाख रुपए का स्पेशल और सस्ता लोन दे रहा ये सरकारी बैंक

LIC IPO में निवेश करने के लिए 20 लाख रुपए का स्पेशल और सस्ता लोन दे रहा ये सरकारी बैंक

by

रिटेल निवेशकों में एलआईसी आईपीओ (LIC IPO) का शानदार क्रेज देखा जा रहा है. रिटेल सेगमेंट के लिए आरक्षित 6.9 करोड़ शेयरों की बोली लग चुकी है. इस आईपीओ में एलआईसी एंप्लॉयी को स्पेशल डिस्काउंट ऑफर किया गया है. इन एंप्लॉयी को बोली लगाने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र का देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक (State Bank of India) इन्हें स्पेशल लोन ऑफर कर रहा है. स्टेट बैंक एन एंप्लॉयी को 20 लाख तक का पर्सनल लोन या फिर टोटल पर्चेज वैल्यु का 90 फीसदी तक ऑफर कर रहा है. इन दोनों में जो कम होगा, बैंक वह ऑफर करेगा. इस स्पेशल लोन के लिए इंट्रेस्ट रेट 7.35 फीसदी है जो तीन साल के MCLR से कम है. तीन साल के लिए एमसीएलआर 7.4 फीसदी है. LIC में कुल 114498 एंप्लॉयी काम करते हैं जो इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

इसके अलावा बैंक ने प्रोसेसिंग फीस भी माफ कर दिया है. अगर कोई LIC एंप्लॉयी पांच सालों के लिए लोन लेता है तो प्रोसेसिंग फीस माफ कर दी जाएगी. एलआईसी एंप्लॉयी के लिए इस आईपीओ में 15.8 लाख शेयर सुरक्षित रखे गए हैं. इस सगेमेंट में भी जबरदस्त इंट्रेस्ट देखा जा रहा है.

पॉलिसी होल्डर्स अधिकतम 6 लाख तक निवेश कर सकता है.

DRHP के मुताबिक, रिटेल निवेशक अधिकतम 2 लाख रुपए, पॉलिसी होल्डर्स अधिकतम दो लाख रुपए और लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन के एंप्लॉयी अधिकतम 2 लाख रुपए अपनी-अपनी कैटिगरी में निवेश कर सकते हैं. अगर एलआईसी का एंप्लॉयी पॉलिसी होल्डर भी है तो वह रिटेल सेगमेंट का फायदा उठाते हुए अधिकमत 6 लाख का निवेश कर सकता है. अगर कोई इससे ज्यादा निवेश करना चाहता है तो उसे HNI कैटिगरी में जाना होगा और फिर किसी तरह का डिस्काउंट नहीं मिलेगा. 20 लाख की लिमिट को लेकर बैंक की तरफ से कहा गया कि यह प्लान बहुत पहले तैयार किया गया था जिसके कारण ऐसी किसी शर्त के बारे में जानकारी नहीं थी.

LIC पॉलिसी धारकों के लिए 10 फीसदी रिजर्व

LIC आईपीओ में 20,557 करोड़ रुपए तक की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है जहां सरकार अपनी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी. इश्यू के तहत कुल 22.10 करोड़ इक्विटी शेयरों की पेशकश की जाएगी.इसके अलावा, सरकार ने पॉलिसीधारकों के लिए 10 फीसदी रिजर्व रखने का प्रस्ताव रखा. हालांकि, पॉलिसीधारक जिनके पास अपनी एलआईसी पॉलिसियों के साथ अपडेटेड पैन (PAN) लिंक है और एक डीमैट खाता रखते हैं, वे आईपीओ की सदस्यता के लिए पात्र हैं.

एंप्लॉयी को मिल रहा है 45 रुपए का डिस्काउंट

इस आईपीओ के लिए पॉलिसीधारकों को प्रति शेयर 60 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा. पॉलिसी होल्डर्स के लिए प्राइस बैंड 842-889 रुपए का होगा. रिटेल निवेशकों और एंप्लॉयी को 45 रुपए प्रति शेयर का डिस्काउंट मिलेगा. रिटेल निवेशकों के लिए प्राइस बैंड 857-904 रुपए रखा गया है. नॉन रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए मिनिमम इन्वेस्टमेंट 14235 रुपए होगा जिसके लिए प्राइस बैंड 949 रुपए की अपर लिमिट है.

Leave a Comment