भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) शुक्रवार को गिरकर 50 रुपये पर पहुंच गया. इसकी वजह घरेलू इक्विटी बाजार (Stock Market) में जारी बिकवाली है. प्रीमियम अनलिस्टेड मार्केट में 4 मई से 65 रुपये पर था. यह आंकड़ा 30 अप्रैल को 90 रुपये पर मौजूद था. हालांकि, LIC का मौजूदा इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) ऑफर के तीसरे दिन 1.07 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है. पॉलिसीधारकों (Policyholders) और कर्मचारियों के लिए आरक्षित कोटे को अब तक 3.25 गुना और 2.34 गुना ओवर सब्सक्राइब किया गया है. रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित पोर्टफोलियो 0.98 गुना सब्सक्राइब किया गया है. जबकि, QIB और NII के लिए आरक्षित कैटेगरी को क्रमश: 0.40 गुना और 0.49 गुना सब्सक्राइब किया गया था.
पब्लिक ऑफर को अब तक 17,39,68,080 शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं. ये कंपनी द्वारा पेश किए गए 16,20,78,067 शेयरों के मुकाबले हैं. आईपीओ में 221,374,920 इक्विटी शेयरों तक की ऑफर फॉर सेल भी शामिल है, जिसमें प्रत्येक शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है.
LIC के पब्लिक इश्यू के लिए 902-949 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. यह आईपीओ 9 मई को बंद होगा.
LIC में सरकार बेचेगी 3.5% हिस्सेदारी
आपको बता दें कि LIC में सरकार की 100 फीसदी हिस्सेदारी है. आईपीओ के जरिए वह 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी. पहले सरकार की योजना 5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की थी. लेकिन यूक्रेन क्राइसिस के कारण ग्लोबल चुनौती बढ़ गई है. यही वजह है कि सरकार ने कम हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है. एंकर निवेशकों से 5,600 करोड़ रुपए जुटाने की उम्मीद है. सरकार एलआईसी के आईपीओ में 902-949 रुपए प्राइस बैंडपर 22.1 करोड़ शेयर बेचने की योजना बना रही है.
ब्लूमबर्ग के मुताबिक, नॉर्वे, सिंगापुर और अबू धाबी के सॉवरेन वेल्थ फंड ने एलआईसी की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश में एंकर निवेशक बनने के लिए प्रतिबद्ध है.
आईपीओ में पॉलिसी होल्डर्स को आईपीओ प्राइस पर 60 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा. वहीं रिटेल और कर्मचारियों को 45 रुपए की छूट मिलेगी. IPO का लॉट साइज 15 शेयरों का होगा. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से एक लॉट के लिए 14,235 रुपए खर्च करने होंगे.
पॉलिसी होल्डर्स, कर्मचारी और आम रिटेल निवेशक तीनों कैटेगरी में IPO अप्लाई कर सकते हैं. लेकिन उन्हें जिस कैटेगरी के हिसाब से शेयर अलॉट होंगे, सिर्फ उसी कैटेगरी का डिस्काउंट मिलेगा. डिस्काउंट सिर्फ एक ही कैटेगरी में मिलेगी.
इस बीच बेंचमार्क इक्विटी इंडैक्स बीएसई इंडैक्स में 902 अंकों या 1.62 फीसदी की गिरावट देखी गई है. सेंसेक्स गिरावट के साथ सुबह के कारोबार में 54,799 पर पहुंच गया है.