Libra Horoscope Daily: आपका आज का दिन कैसा रहने वाला है. तुला राशि के लोगों को आज के दिन क्या-क्या उपाय करने चाहिए, जिससे उनका दिन शुभ रहे. इसके अलावा वे कौन-सी बातें हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर आप आज होने वाले नुकसान से बच सकते हैं. इसके साथ ही आज आपको किन चीजों से सावधान रहना चाहिए. आज के दिन आपके लिए कौन-सा रंग, कौन-सा नंबर और कौन-सा अक्षर शुभ है, ये भी जानेंगे. आइए, जानते हैं आज का तुला राशिफल (Aaj ka Tula Rashifal).
तुला राशिफल (Libra)
अगर कोई कोर्ट केस संबंधी गतिविधियां चल रही है आज उनमें सफलता मिलने की पूरी संभावना है. आपका वैज्ञानिक दृष्टिकोण तथा संतुलित व्यवहार भी आपको हर परिस्थिति में जीवन व्यतीत करने की प्रदान करता है.
रुपए-पैसे के मामले में किसी पर भी आंख मूंदकर विश्वास ना करें. किसी नजदीकी रिश्तेदार का घनिष्ठ मित्र से संबंधित कोई अप्रिय सूचना मिलने से मन में उदासी रहेगी. किसी धार्मिक स्थल पर या एकांत में समय व्यतीत करने से आपको इस समस्या से राहत भी मिलेगी.
कार्य क्षेत्र में उत्पादन की गुणवत्ता पर अधिक ध्यान दें इससे मार्केट में आपको एक अलग पहचान हासिल होगी तथा कार्यों में वृद्धि भी होगी. युवा वर्ग भी ऑनलाइन प्रोफेशनल जानकारियां पाने में व्यस्त रहेंगे, क्योंकि उन्हें अपना टारगेट पूरा करने में बहुत अधिक मेहनत की आवश्यकता लग रही है.
लव फोकस- पति-पत्नी का आपसी सहयोग घर के वातावरण को व्यवस्थित बनाकर रखेगा. परंतु बच्चों के गतिविधियों पर पैनी नजर रखना अति आवश्यक है.
सावधानियां- थकान व बेचैनी हावी रहेगी. कुछ समय अपने रुचि पूर्ण कार्यों को पूरा करने में भी व्यतीत करें .
लकी कलर- हरा
लकी अक्षर- त
फ्रेंडली नंबर- 1
लेखक के बारे में: डॉ. अजय भांबी, ज्योतिष का एक जाना-पहचाना नाम हैं. डॉ. भांबी नक्षत्र ध्यान के विशेषज्ञ और उपचारकर्ता भी हैं. एक ज्योतिषी के रूप में पंडित भांबी की ख्याति दुनिया भर में फैली है. इन्होंने अंग्रेजी और हिंदी भाषा में कई किताबें लिखी हैं. साथ ही वह कई भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचार पत्र-पत्रिकाओं के लिए लेख लिखते हैं. उनकी हालिया किताब प्लैनेटरी मेडिटेशन- ए कॉस्मिक अप्रोच इन इंग्लिश, काफी प्रसिद्ध हुई है. थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री द्वारा बैंकाक में उन्हें World Icon Award 2018 से सम्मानित किया गया. उन्हें अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी मिल चुका है.