City Headlines

Home Uncategorized Laptop Slow Speed: लैपटॉप की स्लो स्पीड से हैं परेशान, इन पांच आसान टिप्स से बढ़ाएं स्पीड

Laptop Slow Speed: लैपटॉप की स्लो स्पीड से हैं परेशान, इन पांच आसान टिप्स से बढ़ाएं स्पीड

by

Laptop Tips and Tricks: लैपटॉप की स्पीड स्लो (Slow Speed) होने की वजह से यूजर्स के लिए यह बहुत उबाऊ एक्सपीरिएंस होता है. वहीं, कामकाज के दौरान लैपटॉप (Laptop) के स्लो हो जाने से प्रोडक्टिविटी पर भी नेगेटिव असर पड़ता है. यहां तक कि यूजर्स के लिए निश्चित समय में अपना काम पूरा करना बेहद मुश्किल हो जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि लैपटॉप की स्पीड स्लोक्यों हो जाती है और इससे कैसे छुटकारा पा सकते हैं. इसलिए हम आपके लिए कुछ टिप्स (Tips) लाए हैं जिन्हें फॉलो करके आप अपने लैपटॉप की स्पीड बढ़ा सकते हैं. इससे आप तय समय में अपना काम बिना रोकटोक कर पाएंगे और लो स्पीड की वजह से बेवजह इंतजार का झंझट भी खत्म होगा.

फोरग्राउंड और बैकग्राउंड प्रोग्राम बंद करें

जब हम लैपटॉप पर काम करते हैं तो कई प्रोग्राम फोरग्राउंड और बैकग्राउंड में चल रहे होते हैं. इनमें से ज्यादातर का उस समय कोई यूज नहीं होता है. इसलिए यूजर्स को इन्हें बंद कर देना चाहिए क्योंकि इनसे लैपटॉप की स्पीड पर काफी असर पड़ता है. यूजर्स Ctrl+Shift+Esc के द्वारा विंडोज टास्क मैनेजर पर इन प्रोग्राम को देख सकते हैं और जिनका कोई यूज नहीं है उन प्रोग्राम को बंद कर सकते हैं.

गैरजरूरी ब्राउजर टैब को बंद करें

अगर आप ब्राउजर पर काफी काम करते हैं, तो एक साथ कई टैब खुल जाती हैं. जब ब्राउजर में ज्यादा टैब खुली होती हैं तो लैपटॉप की रैम और प्रोसेसर पर बहुत लोड पड़ता है. इसकी वजह से लैपटॉप की स्पीड स्लो हो जाती है. इसलिए जिन टैब का कोई काम नहीं है, उन्हें तुरंत बंद कर देना चाहिए.

लैपटॉप को रिस्टार्ट करें

एक बार लैपटॉप रिस्टार्ट करने से लैपटॉप की स्पीड फास्ट हो जाती है. रिस्टार्ट करने से टेंपररी कैशे क्लियर हो जाते हैं और इससे आपके लैपटॉप को फ्रेश स्टार्ट मिलता है. लेकिन कुछ प्रोग्राम विंडोज के स्टार्ट होने पर काम करना शुरू कर देते हैं, यूजर्स को इसका खास ध्यान रखना चाहिए.

स्टार्टअप ऐप्स पर रखें नजर

लैपटॉप इस्तेमाल करते-करते समय के साथ स्टार्टअप ऐप्स डेवलप हो जाती हैं. इनसे ना केवल लैपटॉप की स्पीड पर फर्क पड़ता है, बल्कि परफार्मेंस का लेवल भी घट जाता है. सामान्य तौर पर इन ऐप्स का यूजर्स को पता नहीं चल पाता. लैपटॉप पर Ctrl+Shift+Esc की मदद से आप टास्क मैनेजर पर ‘स्टार्टअप’ टैब पर जाकर इन्हें चेक कर सकते हैं.

गैरजरूरी प्रोग्राम को अनइंस्टाल करें

लैपटॉप की स्पीड बढ़ाने का यह एक आसान और सबसे ज्यादा प्रभावी रास्ता है. अगर आपके लैपटॉप में कुछ ऐसे प्रोग्राम हैं, जिनका आप यूज नहीं करते हैं तो आप उन्हें अनइंस्टाल करने के बारे में सोच सकते हैं. इन प्रोग्राम में गेम या काम से जुड़े प्रोग्राम भी हो सकते हैं.

Leave a Comment