City Headlines

Home Uncategorized Laal Singh Chaddha: आमिर खान-करीना कपूर खान स्टारर फिल्म का पहला गाना ‘कहानी’ हुआ रिलीज, देखें

Laal Singh Chaddha: आमिर खान-करीना कपूर खान स्टारर फिल्म का पहला गाना ‘कहानी’ हुआ रिलीज, देखें

by

दर्शकों की उत्सुकता बढ़ाने के बाद, सुपरस्टार और निर्माता आमिर खान आखिरकार अपनी ‘कहानी’ के साथ एक बार फिर से हाजिर हैं. सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) का पहला गाना ‘कहानी’ (First Song Kahaani) रिलीज कर दिया गया है. आमिर खान की मेहनत का प्यार, ‘लाल सिंह चड्ढा’ साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है और ये 11 अगस्त, 2022 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. भारतीय दर्शकों को एक के बाद एक बेहतरीन फिल्म देने के बाद, आमिर खान प्रोडक्शंस आपके लिए आमिर खान, करीना कपूर खान, मोना सिंह और चैतन्य अक्किनेनी अभिनीत ‘लाल सिंह चड्ढा’ के साथ एक और दिल को छू लेने वाली कहानी लाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. एरिक रोथ की ऑरिजिनल कहानी का भारतीय रूपांतरण अतुल कुलकर्णी के जरिए किया गया है और अद्वैत चंदन ने इसे डायरेक्ट किया है.

रिलीज हुआ ‘लाल सिंह चड्ढा’ का नया गाना ‘कहानी’

‘लाल सिंह चड्ढा’ के इस गाने को कंपोजर प्रीतम ने कंपोज किया है, जिसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य के हैं और पहले गाने ‘कहानी’ में मोहन कन्नन ने अपनी आवाज दी है जो फिल्म को खूबसूरती से समेटे हुए है और संक्षेप में कहें तो, ये दर्शकों को फिल्म से परिचित कराता है. दिलचस्प बात ये है कि एक गेम-चेंजिंग स्टेप में, आमिर खान ने गाने का वीडियो जारी नहीं करने का ऑप्शन चुना है, बल्कि केवल ऑडियो को चुना है ताकि श्रोताओं का ध्यान संगीत के वास्तविक हीरो खुद संगीत और टीम की ओर लगाया जा सके.

गाने को लॉन्च करते हुए, आमिर खान ने कहा, “मैं हकीकत में मानता हूं कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ के गाने फिल्म की आत्मा हैं और इस एल्बम में मेरे करियर के कुछ बेहतरीन गाने हैं. प्रीतम, अमिताभ, गायकों को रखना एक बहुत ही जानबूझकर फैसला था. और टेक्नीशियन सुर्खियों में हैं क्योंकि न केवल वो स्पॉटलाइट के मंच के लायक हैं बल्कि संगीत भी इसके उचित क्रेडिट का हकदार है. मैं ये देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता कि दर्शकों ने उस संगीत पर कैसे प्रतिक्रिया दी है जिसमें टीम ने अपना दिल और आत्मा डाल दी है.”

आमिर खान के साथ काम करना होता है संतोषजनक-प्रीतम

संगीतकार प्रीतम ने कहा कि, “आमिर खान ऑनस्क्रीन और इसके बाहर दोनों ही तरह के हीरो हैं. वो समझते हैं कि संगीत को कभी-कभी सुर्खियों में रहने की जरूरत होती है और उन्होंने इसे अपनी फिल्मों में स्पॉटलाइट लेवल पर ले जाने की अनुमति दी है. ये उनके साथ काम करने का सबसे शानदार और संतोषजनक अनुभव है.”

यहां देखें आमिर की फिल्म का नया गाना-

‘कहानी’ गायक मोहन मनन ने कहा कि, “मैं बहुत खुश हूं कि मुझे इसे गाने का मौका मिला, और हर किसी के इसे सुनने का इंतजार नहीं कर सकता. मैंने प्रीतम और अमिताभ के साथ कई बार काम किया है लेकिन आमिर खान की फिल्म के लिए गाने का मौका कभी नहीं मिला, और मैं उनके अभिनय और उनकी फिल्मों का बहुत बड़ा फैन हूं, ये मेरे लिए बहुत रोमांचक है. मुझे उनके और अद्वैत के साथ बातचीत करने का मौका मिला है इस फिल्म की वजह से कई बार.”

11 अगस्त 2022 को रिलीज होगी आमिर की ये फिल्म

‘लाल सिंह चड्ढा’ आमिर खान प्रोडक्शंस, किरण राव और वायकॉम18 स्टूडियो के जरिए निर्मित है और दुनिया भर के सिनेमाघरों में 11 अगस्त, 2022 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.

Leave a Comment