City Headlines

Home » Bengal : सेंट्रल फोर्स की टीम को लेकर सीबीआई ने की छापेमारी

Bengal : सेंट्रल फोर्स की टीम को लेकर सीबीआई ने की छापेमारी

by City Headline
Kolkata, ration distribution, corruption, CBI, Shankar Aadhya, raid, central force, forensic team, CBI, ration distribution corruption, Municipal Corporation

कोलकाता। राशन वितरण भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई ने बनगांव में शंकर आध्या के घर छापेमारी की है। सोमवार सुबह बड़ी संख्या में केंद्रीय बल, फोरेंसिक टीम के साथ सीबीआई अधिकारी बनगांव पहुंचे। राशन वितरण ”भ्रष्टाचार” मामले में गिरफ्तार बनगांव नगर निगम के पूर्व चेयरमैन शंकर के घर गत पांच जनवरी को ईडी अधिकारियों पर हमले की जांच के सिलसिले में सीबीआई गई है।

ईडी ने पांच जनवरी को शंकर के घर की तलाशी ली थी। उसी रात शंकर को गिरफ्तार कर लिया गया था। शंकर को ले जाते समय केंद्रीय एजेंसी को बाधाओं का सामना करना पड़ा। शंकर के समर्थकों ने विरोध किया। यह भी आरोप है कि ईडी की गाड़ी पर ईंटें फेंकी गईं। इसी सिलसिलेवार में सीबीआई ने सबूत एकत्रित किया है। ईडी ने दावा किया है कि शंकर गिरफ्तार मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक का करीबी है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.