पिछले काफी समय से मीडिया में ये चर्चा थी कि फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) अपने बहुचर्चित शो ‘कॉफी विद करण’ के साथ एक बार फिर से वापसी कर रहे हैं. हालांकि, अब जो खबर सामने आई है उससे करण जौहर और उनके शो ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan) के फैंस को झटका लग सकता है. करण जौहर ने ये ऐलान किया है कि उनका सेलिब्रिटी चैट शो ‘कॉफी विद करण’ अब कभी भी स्क्रीन पर वापसी नहीं करेगा. इसकी पुष्टि करण जौहर ने आज यानी मंगलवार को अपने एक ट्वीट के जरिए की है.
करण जौहर ने आज अपने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- महत्वपूर्ण घोषणा… वहीं, करण ने अपने इस पोस्ट में लिखा है- पिछले 6 सीजन से लेकर अब तक कॉफी विद करण आपकी और मेरी जिंदगी का हिस्सा रहा है. मुझे लगता है कि हमने एक प्रभाव डाला है और यहां तक कि पॉप संस्कृति के इतिहास में अपनी एक अलग जगह हासिल की है. बहुत ही भारी दिल के साथ ऐलान करता हूं कि कॉफी विद करण अब कभी वापसी नहीं करेगा.
यहां देखिए करण जौहर का ट्वीट
IMPORTANT ANNOUNCEMENT pic.twitter.com/FfVbIe1wWO
— Karan Johar (@karanjohar) May 4, 2022
करण जौहर की कॉफी विद करण को लेकर की गई घोषणा के बाद उनके और इस शो के फैंस थोड़े निराश हैं. करण जौहर के फैंस चाहते हैं कि वो फिर से इस शो को शुरू करें, ताकि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री की गॉसिप और अपने पसंदीदा स्टार्स के बारे में जानना का मौका मिल सके.
एक तरफ जहां कॉफी विद करण के बंद होने से करण जौहर के फैंस निराश हैं. वहीं, दूसरी ओर एक तबका ऐसा भी है जो शो के बंद होने से काफी खुश है. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने करण जौहर के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उनका धन्यवाद इसलिए किया है कि उन्होंने आखिरकार इस सेलिब्रेटी चैट शो को बंद करने का फैसला किया.
करण जौहर का शो बंद होने से खुश हुए सोशल मीडिया यूजर्स
एक यूजर ने करण जौहर के पोस्ट की तरह एक पोस्ट क्रिएट किया और उस पर लिखा कि कॉफी विद करण मेरी जिंदगी का सबसे बुरा हिस्सा था. मैं सभी फैंस का शुक्रियाअदा करता हूं, जिनकी मदद से ये घटिया शो बंद हो पाया. आशा करता हूं कि ये कभी वापसी न करे.
— KL Rahul (@musafir_hu_yar) May 4, 2022
एक यूजर ने करण जौहर को घेरते हुए कई अन्य बॉलीवुड सेलिब्रिटीज पर भी निशाना साध दिया है. इस यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि अब आप कैसे अर्जुन कपूर, आलिया, रणबीर, वरुण और श्रद्धा जैसे अपने बच्चों को प्रमोट करेंगे. यह एकमात्र ऐसा कार्यक्रम है जो बॉलीवुड के मौजूदा 90 प्रतिशत सितारों को प्रासंगिक बनाता है.
Then how will you promote your kids Arjun Kapoor, Alia, Ranveer, Ranbir, Varun and Shraddha. It is the only program that makes 90% of current bollywood stars relevant.
— Liberandu (@vitalsigns_era) May 4, 2022
we all know who is the most happiest person right now
Hardik and Rahul
— PHENOMENAL (@umangkchaudhary) May 4, 2022
Finally cancer band ho gaya !
— Jatan Kumar (@IamJK45) May 4, 2022
आपको बता दें कि करण जौहर द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो कॉफी विद करण में कई नामी हस्तियां शिरकत कर चुकी हैं. इस शो के छह सीजन आ चुके हैं. ऐसे में पिछले काफी दिनों से सातवें सीजन को लेकर चर्चाएं थीं, लेकिन अब करण जौहर के इस ट्वीट ने सभी खबरों पर विराम लगा दिया है.