आईपीएल 2022 के 47वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम आमने-सामने होंगी. इस मैच में एक तरफ है राजस्थान है जो इस सीजन में प्लेऑफ की मजबूत दावेदार मानी जा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स जिसके लिए यह सीजन अच्छा नहीं गया है. संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान की टीम इस सीजन में जब कोलकाता से भिड़ी थी तो उसने सात रन से मुकाबले को अपने नाम किया था. आंकड़ों की बात की जाए तो कोलकाता और राजस्थान का आईपीएल में अब तक 25 मर्तबा आमना-सामना हुआ है, जिसमें कांटे की टक्कर देखने को मिली है. जहां एक तरफ कोलकाता ने 13 मैंचों में जीत दर्ज की है तो राजस्थान ने 12 मुकाबलों में विजयी परचम फहराया है.
राजस्थान के लिए प्लेऑफ की राह आसान है लेकिन कोलकाता के लिए बेहद मुश्किल है. जहां सीजन के शुरुआत में KKR ने चार में से तीन मैच जीतकर दमखम दिखाया था, लेकिन उसके बाद उनकी गाड़ी पटरी से उतरती दिखी, जिसका अनुमान आप इस बात से लगा सकते हैं कि श्रेयस ब्रिगेड को पिछले पांच मैचों में लगातार हार का मुंह देखने पड़ा है. सोशल मीडिया पर भी #KKRvRR टॉप ट्रेंड कर रहा है. फैंस इसी के साथ अपना-अपना रिएक्शन दिए जा रहे हैं.
यहां देखिए फैंस के रिएक्शन
Tell him to wake up @KKRiders #KKRHaiTaiyaar #KKRvRRpic.twitter.com/GBEEGez161
— KKR Bhakt (@KKRSince2011) May 2, 2022
@KKRiders It’s a very important match day today. We need to win this one!
So wishing the boys the best of luck with my ‘Knight 4 Tonight’ @rinkusingh235#KKRHaiTaiyaar #KorboLorboJeetbo #IPL2022 #AmiKKR #KKRvRR #KKRFanArt pic.twitter.com/ddf908rcJw
— LindiArt (@Misty4SRK) May 2, 2022
Love you KKR
I believe in KKR
All the best for Remaining matches #KKRHaiTaiyaar #KKRvRR
— I’ᴍ NɪTɪNSRK𓀠xUMARxASIM (@asim_diehard) May 2, 2022
All the best @kkriders for tonight’s match against @rajasthanroyals. Every game is a must win game for us now.
Jeet Ya Haar #AmiKKR #KKRvsRR #KKRvRR #KKRHaiTaiyaar #IPL2022 #KorboLorboJeetbo @ShreyasIyer15 @y_umesh @NitishRana_27 @Bazmccullum @AaronFinch5 @patcummins30 https://t.co/kDKiyvvcYt
— Mrityunjoy Arijitian (@Mrityunjoy_offl) May 2, 2022
#KKRvRR rr is love n win the tournament
— Gaurav Panwar (@GauravP79842853) May 2, 2022
इससे पहले केकेआर 9 में से 6 मैच हार चुकी है और तीन जीते है. कोलकाता 9 मैचों 6 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है और वहीं राजस्थान ने 9 मैचों में 6 बार जीत दर्ज की है और 3 मर्तबा हार का स्वाद चखा है. अंकतालिका की बात की जाए सैमसन सेना 12 अंकों के साथ तालिका में तीसरे पर है. खास बात यह है कि दोनो ही टीमें अपना पिछला मुकाबला हारकर आ रही है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आज बाजी कौन मारता है.