IPL 2022 में आज 47वां मैच खेला जा रहा है और एक दूसरे से टकरा रहे हैं कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स (KKR vs RR). मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में होने जा रहा ये मुकाबला कोलकाता के लिए बेहद अहम है. अगर उसे प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखना है, तो आज हर हाल में जीतना होगा. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी वाली KKR को लगातार 5 मैचों में हार मिली है और वह आठवें स्थान पर है. वहीं राजस्थान रॉयल्स लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. हालांकि टीम को पिछले मैच में हार मिली थी, लेकिन फिर भी संजू सैमसन (Sanju Samson) की टीम प्लेऑफ की रेस में मजबूती से आगे बढ़ रही है और आज के मुकाबले में जीत की दावेदार है.
KKR vs RR: प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स:श्रेयस अय्यर (कप्तान), एरॉन फिंच, नीतीश राणा, बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, अनुकूल रॉय, रिंकू सिंह, शिवम मावी, उमेश यादव, टिम साउदी
राजस्थान रॉयल्स:संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), जॉस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, शिमरॉन हेटमायेर, रियान पराग, करुण नायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन.