City Headlines

Home Uncategorized Khelo India University Games: श्रीहरि नटराज ने रिकॉर्ड के साथ जीता गोल्ड, दूसरे दिन जैन यूनिवर्सिटी टॉप पर

Khelo India University Games: श्रीहरि नटराज ने रिकॉर्ड के साथ जीता गोल्ड, दूसरे दिन जैन यूनिवर्सिटी टॉप पर

by

बेंगलुरू में हो रहे

1194714

(Khelo India University Games 2021) में उद्घाटन का दिन गुजरने के बाद अब एक्शन तेज हो गया है और कुछ अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुभवी खिलाड़ियों के साथ ही युवा भारतीय खिलाड़ी भी अपना दम दिखा रहे हैं. खेलों के दूसरे दिन भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जहां टोक्यो ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके स्विमर श्रीहरि नटराज (Sri Hari Nataraj) का जलवा दिखा. वहीं इन खेलों के जरिए अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रहे कई नए खिलाड़ियों ने भी प्रभावित किया. दिन की सबसे बड़ी हाईलाइट नटराज के नाम ही रही, जिन्होंने 23.23 सेकंड का समय निकालकर 50 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. दूसरे दिन बेंगलुरू की जैन यूनिवर्सिटी (Jain University) मेडल टेबल में सबसे ऊपर रही.

सोमवार 25 अप्रैल को इवेंट्स के दूसरे दिन के आखिर में 17 यूनिवर्सिटी ने स्वर्ण जीत लिये थे और 41 ने पदक तालिका में नाम दर्ज करा लिया. मेडलों में स्विमिंग इवेंट्स की हिस्सेदारी सबसे बड़ी थी. मेजबान जैन यूनिवर्सिटी ने तैराकी में चार स्वर्ण जीतकर पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया. तैराकी में खेलों के पांच नये रिकॉर्ड भी बने.

नटराज ने रिकॉर्ड के साथ जीता गोल्ड

पुरुषों के स्विमिंग इवेंट में सबकी नजरें ओलिंपियन श्रीहरि नटराज पर थीं और 21 वर्ष के इस तैराक ने मिहिर आंब्रे का 23.78 सेकंड का खेलो इंडिया का रिकॉर्ड तोड़ा. उन्होंने व्यक्तिगत रेस में सर्वश्रेष्ठ समय निकाला. तैराकी में 10 पदक दाव पर थे जिनमें पहला पुणे की सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी के शुभम धायगुड़े ने पुरूषों के 400 मीटर फ्रीस्टाइल में जीता. इसके बाद जैन यूनिवर्सिटी के शिवा श्रीधर ने 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले में 2 . 05.43 का समय निकालकर नये रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता. श्रीधर ने बाद में 100 मीटर बैकस्ट्रोक में भी स्वर्ण हासिल किया .

महिलाओं की 50 मीटर फ्रीस्टाइल में शिवाजी यूनिवर्सिटी की रूतुजा खाड़े ने 27.38 सेकंड के रिकॉर्ड समय के साथ स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने भुवनेश्वर की साध्वी धुरी का रिकॉर्ड तोड़ा. शिवाजी यूनिवर्सिटी पदक तालिका में दूसरे स्थान पर है. पिछली चैम्पियन पंजाबी यूनिवर्सिटी ने महिलाओं की 25 मीटर व्यक्तिगत पिस्टल स्पर्धा में इशनीत औलख के स्वर्ण के साथ पहला पीला तमगा अपने नाम किया. टीम स्पर्धा में पंजाब यूनिवर्सिटी ने उन्हें हराया.

वेटलिफ्टिंग में MDU को एक और गोल्ड

वहीं महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी की स्नेहा ने भारोत्तोलन में महिलाओं की 59 किलो स्पर्धा में स्वर्ण हासिल किया. महिलाओं के 73 किलो वर्ग में कृष्णा यूनिवर्सिटी की जुतुरी कोटेश्वर राव ने स्वर्ण जीता.महिलाओं के वॉलीबॉल सेमीफाइनल में भरतियार यूनिवर्सिटी ने एसआरएम यूनिवर्सिटी को 3-0 से हराकर उलटफेर कर दिया. कल तैराकी, भारोत्तोलन और वॉलीबॉल में 22 पदक दांव पर होंगे.

Leave a Comment