बेंगलुरू में चल रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (Khelo India University Games 2021) का तीसरा दिन भी काफी रोमांचक रहा है और कई इवेंट्स में खिलाड़ियों ने मेडल अपने नाम किए. दूसरे दिन की तरह तीसरे दिन भी मंगलवार 26 अप्रैल को मेजबान बेंगलुरू की जैन यूनवर्सिटी (Jain University) का ही दबदबा देखने को मिला, जिसने 4 और गोल्ड मेडल के साथ मेडल टैली में अपनी बढ़त को मजबूत किया. अब उसके 7 गोल्ड समेत कुल 10 मेडल हो गए हैं. वहीं मुंबई यूनिवर्सिटी (University of Mumbai) 5 गोल्ड के साथ दूसरे स्थान पर है. तीसरे दिन महिलाओं के बॉक्सिंग में एक चौंकाने वाला नतीजा दिखा, जहां कुरुक्षेक्ष यूनिवर्सिटी की विंका को हार का सामना करना पड़ा. विंका ने पिछले साल यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था.
मंगलवार को खेलों के तीसरे दिन स्विमिंग में 10 गोल्ड मेडल दांव पर थे, इनमें से 4 पर मेजबान बेंगलुरू की ही जैन यूनवर्सिटी ने कब्जा किया. जैन यूनिवर्सिटी के ये चारों गोल्ड स्विमिंग में आए और इस तरह 7 गोल्ड, 2 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज के साथ ये यूनिवर्सिटी पहले स्थान पर है. खास बात ये है कि जैन यूनिवर्सिटी के सभी 10 मेडल स्विमिंग में आए हैं. यूनवर्सिटी के स्विमरों ने कुछ रिकॉर्ड भी बनाए, जिसमें पुरुषों की 4×100 मीटर रिले में शिवा श्रीधर, संजय जयकृष्णन, राज रेलेकर और ओलिंपियन श्रीहरि नटराज ने 3.34.86 सेकेंड का सबसे तेज लैप समय के साथ गेम्स का रिकॉर्ड बनाया.
वेटलिफ्टिंग में सावित्रीबाई यूनिवर्सिटी का दबदबा
वहीं इससे अलग सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी ने वेटलिफ्टिंग में अपना दबदबा कायम रखा और 2 और गोल्ड मेडल अपने नाम किए. उसके लिए वैष्णव ठाकुर (96 किलोग्राम) और चिराग वाघवाले (102 किलोग्राम) ने गेम्स रिकॉर्ड के साथ गोल्ड अपने नाम किए. इस तरह कुल 4 गोल्ड समेत 15 मेडल के साथ सावित्रीबाई यूनिवर्सिटी तीसरे स्थान पर है.
यूथ वर्ल्ड चैंपियन को चौंकाया
दिन का एक बड़ा नतीजा लड़कियों के 60 किलोग्राम बॉक्सिंग में आया. इस इवेंट में फेवरिट मानी जा रही कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की विंका को चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा. यूनिवर्सिटी में बीए की पढ़ाई कर रही इस बॉक्सर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावटी यूनिवर्सिटी की मुस्कान ने हरा दिया. विंका पिछले साल आईबा यूथ विश्व चैंपियनशिप की गोल्ड मेडलिस्ट थी और ऐसे में इस हार ने सबको हैरान कर दिया.
पंजाब और मुंबई को भी गोल्ड
इनके अलावा पंजाब यूनिवर्सिटी ने शूटिंग में दो गोल्ड मेडल अपने नाम किए. यूनिवर्सिटी को महिलाओं को 10 मीटर एयर राइफल टीम और पुरुषों के व्यक्तिगत ट्रैप इवेंट का गोल्ड मेडल मिला. दूसरी ओर, खेलों में पहली बार शामिल किए गए देशी खेल मल्लखंब में मुंबई यूनिवर्सिटी ने महिलाओं के टीम इवेंट का गोल्ड अपने नाम कर लिया.