City Headlines

Home Uncategorized Khargone Violence: खरगोन हिंसा के चलते दो सेंटर पर पेपर स्थगित, VC बोलीं- 11 अप्रैल से नहीं हुई कोई परीक्षा

Khargone Violence: खरगोन हिंसा के चलते दो सेंटर पर पेपर स्थगित, VC बोलीं- 11 अप्रैल से नहीं हुई कोई परीक्षा

by

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन में हिंसा (Khargone Violence) में के चलते इंदौर (Indore) के देवी अहिलया यूनिवर्सिटी (Devi Ahilya University) में दो सेंटर में परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. यूनिवर्सिटी की वाइस चांस्लर रेणू देवी ने बताया कि 11 अप्रैल से इन केंद्रों पर परीक्षा नहीं हुई है. वहीं इससे पहले मंगलवार को खरगोन कस्बे में 10 अप्रैल को रामनवमी की शोभायात्रा निकलने के बाद हुए दंगे में घायल 16 वर्षीय लड़के से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh) चौहान ने वीडियो कॉल पर बात की और उसकी खैरियत पूछी.

अधिकारियों ने बताया कि खरगोन दंगे में सिर में आई गंभीर चोट से जूझ रहा शिवम शुक्ला (16) इंदौर के एक निजी अस्पताल में पखवाड़े भर से भर्ती है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने भोपाल से शुक्ला को वीडियो कॉल किया और उसकी खैरियत पूछते हुए उसके इलाज में राज्य सरकार द्वारा पूरी मदद का भरोसा दिलाया. अधिकारियों ने बताया कि राज्य के कृषि मंत्री कमल पटेल ने इंदौर के अस्पताल में भर्ती शुक्ला से सोमवार को मुलाकात की थी और तब उसने मुख्यमंत्री से फोन पर बात करने की इच्छा जताई थी. उन्होंने बताया कि पटेल ने अगले दिन भोपाल जाकर मुख्यमंत्री की शुक्ला से वीडियो कॉल पर बात कराई.

हिंसा वाले इलाके में लगाए जाएंगे 121 सीसीटीवी कैमरे

अधिकारियों ने बताया कि शुक्ला की हालत में लगातार सुधार हो रहा है. उन्होंने बताया कि सिर में गंभीर चोट लगने के बाद शुक्ला को अचेत अवस्था में अस्पताल लाया गया था, लेकिन इलाज के बाद वह धीरे-धीरे बात करने लगा है और परिचितों को पहचान भी रहा है. रामनवमी के जुलूस के दौरान भड़की सांप्रदायिक हिंसा के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है.

Madhya Pradesh | We had postponed examinations at the two centres in Khargone due to riots. No examination conducted at these centers since April 11. Exams which could not be conducted will be held after May 11: Dr Renu Jain, Vice Chancellor, Devi Ahilya University, Indore pic.twitter.com/m7PniETpsB

— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 27, 2022

पथराव की घटनाओं वाले इलकों में लगेंगे CCTV

शासन के आदेश के बाद जिले भर में अब विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगने शुरू हो गए हैं. जिला प्रशासन के मुताबिक, जिले में लगभग 121 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. कैमरों को उन इलाकों में भी लगाया जा रहा है, जहां कथित रूप से पथराव की घटनाएं हुईं थीं.



97 वेरीफोकल आईपी कैमरे

मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रियंका पटेल ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा प्रदत्त सूची के मुताबिक 36 स्थानों पर 121 सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. इसमें 14 विशेष कैमरे हैं, जो किसी स्थान से गुजरने वाले वाहन की नंबर प्लेट तक का दृश्य ले सकते हैं. इसके अलावा, 10 कैमरे ऐसे हैं जो 360 डिग्री पर घूम कर दृश्य रिकॉर्ड करने में सक्षम हैं. 97 कैमरे वेरीफोकल आईपी कैमरे हैं, जो पूरी तरह सुरक्षा या अपने सामने से गुजरने वालों की गतिविधि को रिकॉर्ड कर सकेंगे.

Leave a Comment